ETV Bharat / state

आजमगढ़: पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, रंजिश में हुई वारदात - आजमगढ़ में मृतक पर दर्ज हैं 18 मुकदमें

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

etv bharat
जानकारी देते एसपी त्रिवेणी सिंह.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:01 AM IST

आजमगढ़: जिले में बदमाशों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार, मृतक हीरालाल यादव पर हत्या के 4 मुकदमों सहित कुल 18 मामले दर्ज हैं. घटना जिले के देवगांव कोतवाली की है.


कोतवाली के घुड़सहना नाऊपुर गांव में आगमी प्रधानी चुनाव के रंजिश में मौजूदा ग्राम प्रधान के परिजन लालबहादुर, सुरेंद्र और दिलीप यादव ने देर शाम हीरालाल उर्फ मिठाई यादव और उसके बेटे की गोली मार दी. हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय उसके बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए.

सूचना पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि घुड़सहना नाऊपुर गांव के सुरेंद्र यादव की भाभी गांव की प्रधान है और उसने घर पर ही मृतक को पार्टी पर बुलाया गया, जहां लोग खाने के साथ शराब का सेवन भी कर रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद सुरेंद्र अपने तीन साथियों के साथ हीरालाल और उसके बेटे की हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है और तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि मृतक पर थाना देवगांव में हिस्ट्रीशीटर 33A दर्ज है, जिस पर 299/96 धारा, 302 सहित कुल 18 मुकदमें पंजीकृत हैं. जिसमें हत्या के 4, लूट का एक और गुंडा एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.

आजमगढ़: जिले में बदमाशों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार, मृतक हीरालाल यादव पर हत्या के 4 मुकदमों सहित कुल 18 मामले दर्ज हैं. घटना जिले के देवगांव कोतवाली की है.


कोतवाली के घुड़सहना नाऊपुर गांव में आगमी प्रधानी चुनाव के रंजिश में मौजूदा ग्राम प्रधान के परिजन लालबहादुर, सुरेंद्र और दिलीप यादव ने देर शाम हीरालाल उर्फ मिठाई यादव और उसके बेटे की गोली मार दी. हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय उसके बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए.

सूचना पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि घुड़सहना नाऊपुर गांव के सुरेंद्र यादव की भाभी गांव की प्रधान है और उसने घर पर ही मृतक को पार्टी पर बुलाया गया, जहां लोग खाने के साथ शराब का सेवन भी कर रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद सुरेंद्र अपने तीन साथियों के साथ हीरालाल और उसके बेटे की हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है और तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि मृतक पर थाना देवगांव में हिस्ट्रीशीटर 33A दर्ज है, जिस पर 299/96 धारा, 302 सहित कुल 18 मुकदमें पंजीकृत हैं. जिसमें हत्या के 4, लूट का एक और गुंडा एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.