आजमगढ़: जिले में शनिवार देर रात आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस बारिश और ओले के चलते किसानों की तैयार गेहूं की फसल के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
जिले में शनिवार की रात्रि 8 बजे से ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं, जिसके बाद से ही बारिश भी शुरू हो गई. इस बारिश से आम लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, वहीं किसानों की फसलों को नुकसान भी हुआ.
आशंका जताई जा रही है कि किसानों की गेहूं की तैयार फसल को सबसे अधिक नुकसान होगा. भारी मात्रा में गिरे ओले के चलते किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.