आजमगढ़ : जहां एक तरफ पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य को सलाम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अभिनंदन का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर पाकिस्तान की वाहवाही की जा रही है. एक युवक ने इसकी शिकायत डीआईजी आजमगढ़ के साथ ही डीजीपी से की है.
फर्जी ट्विटर अकाउंट से की पाक वाहवाही
विंग कमांडर अभिनंदन के नाम का फर्जी ट्विटर अकाउंट वायरल होने के बाद इसकी जांच क्राइम ब्रांच के साइबर सेल को सौंपी गई है. साथ ही खुफिया विभाग को भी संदिग्ध की पहचान करने के लिए लगाया गया है. बता दें कि अंकुश सिंह नाम के युवक ने डीआईजी और डीजीपी को ट्वीट कर बताया कि किसी संदिग्ध व्यक्ति ने भारतीय पायलट के नाम का फर्जी अकाउंट बनाया गया है.
यह अकाउंट हाल ही में बना है. इसके 1400 से ज्यादा फालोवर हैं और इस अकाउंट के माध्यम से लगातार पाकिस्तान की वाहवाही की जा रही है. ट्वीट पर मैसेज के आदान-प्रदान को अंकुश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लोड कर दिया. इसके बाद ट्विट वायरल हो गया.
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी कमलेश बहादुर का कहना है कि पायलट अभिनंदन का फर्जी अकाउंट बनाने का मामला उनके संज्ञान में आया है. यह कार्य काफी निंदनीय है और इस कार्य में साइबर सेल व खुफिया विभाग को लगा दिया गया है. संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.