ETV Bharat / state

आजमगढ़: वाणिज्य कर अधिकारी बन 25 लाख का माल लूटने वाले 3 गिरफ्तार

आजमगढ़ में वाणिज्य कर अधिकारी बनकर पिकअप में लदे 25 लाख के माल को लुटेने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार हो गया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पिकअप गाड़ी के साथ पूरा माल भी बरामद किया गया है.

fake commercial tax officer arrested
लूट का एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:32 PM IST

आजमगढ़: जिले में दो दिन पहले कुछ लोगों ने वाणिज्य कर का अधिकारी बताकर मसाले से भरी एक पिक अप को लूट लिया था. तब से लगातार पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

14 जुलाई को रात 9:30 बजे वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यापारी मसाले से भरी पिकअप लेकर जा रहा था. इसी दौरान अपने को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर इन अभियुक्तों ने व्यापारी की गाड़ी को रोक ली और बाद में गाड़ी पर लदा सारा सामान लूट लिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश मे अपनी टीमें लगा दी. दो दिन के अंदर ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अभी एक आरोपी फरार है.

लूट की इस वारदात से व्यापारियों में काफी गुस्सा था. दो दिन के भीतर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है. व्यापारियों ने कहा कि निश्चित रूप से यह सराहनीय है.

आजमगढ़: जिले में दो दिन पहले कुछ लोगों ने वाणिज्य कर का अधिकारी बताकर मसाले से भरी एक पिक अप को लूट लिया था. तब से लगातार पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

14 जुलाई को रात 9:30 बजे वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यापारी मसाले से भरी पिकअप लेकर जा रहा था. इसी दौरान अपने को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर इन अभियुक्तों ने व्यापारी की गाड़ी को रोक ली और बाद में गाड़ी पर लदा सारा सामान लूट लिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश मे अपनी टीमें लगा दी. दो दिन के अंदर ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अभी एक आरोपी फरार है.

लूट की इस वारदात से व्यापारियों में काफी गुस्सा था. दो दिन के भीतर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है. व्यापारियों ने कहा कि निश्चित रूप से यह सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.