ETV Bharat / state

दुर्गा यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहाः विपक्ष के MLA से सौतेला व्यवहार कर रहे CM

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:57 PM IST

आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ग्राउड जीरो से जाकर जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में किए गये विकास की पड़ताल कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत पर वर्तमान आजमगढ़ सदर एमएलए और पूर्व परिवहन मंत्री दुर्गा यादव ने बेबाकी से अपनी राय रखी.

विपक्ष के MLA से सौतेला व्यवहार कर रहे CM
विपक्ष के MLA से सौतेला व्यवहार कर रहे CM

आजमगढ़ः पूर्व परिवहन मंत्री दुर्गा यादव ने ईटीवी भारत पर योगी सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने विपक्ष के विधायकों पर सतौले व्यवहार का आरोप लगाया है. एसपी विधायक ने कहा कि वे विपक्षी विधायकों के क्षेत्र में विकास के लिए पैसे भेजने में भेदभाव कर रहे हैं. ताकि उन्हें इसका विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सके. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सपा सरकार में आजमगढ़ में उनके द्वारा बहुत से विकास के काम किए गए हैं. जिसमें मेडिकल कॉलेज, बेलईसा स्थित पुल का निर्माण और शहरों के रोड का चौड़ीकरण शामिल है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता के लिए उन्होंने ने बहुत से काम किये हैं.

दुर्गा यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार में वह विधायक बने हैं, तब से उनके विधायक निधि में भाजपा सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया है. आगे उन्होंने बताया कि करोना कॉल में उनकी तरफ से जब डीएम के द्वारा पैसे की मांग की गई, तो उन्होंने 25 लाख रुपये और आजमगढ़ जिले के सांसद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपया जनता को दिए. सरकार तो यूपी में बहुत सी रही हैं चाहे वह बसपा की हो या फिर कांग्रेस की. लेकिन किसी ने भी विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया. लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार केवल अपने विधायकों को ही फंड भेजती है. सपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

आगे एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आजमगढ़ की सड़क खराब है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है. क्योंकि क्षेत्र नगरपालिका के अंदर आता है नगरपालिका से जब भी मैं बात करता हूं तो नगर पालिका हमेशा यही कहती है कि उनके पास फंड ही नहीं है. अगर पूरे शहर में बरसात से पानी भर जाता है, तो इसकी भी जिम्मेदार कहीं न कहीं भाजपा है. क्योंकि जितने भी शहर में नाले हैं, उन पर भाजपा के लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है.

योगी सरकार जब गुंडों और माफियाओं पर बुलडोजर चला सकती है, तो क्यों नहीं वह जितने भी लोग नाले पर घर बना लिए हैं उन पर बुलडोजर चलवा रही है. ताकि शहर को जल निकासी की अच्छी व्यवस्था मिल सके. लेकिन ये सब सरकार नहीं करती है. केवल अपनी वाहवाही लूटती है.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लुंगी और जालीदार गोल टोपी वाला गुंडा कहकर किसकी ओर किया इशारा..

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने आप को धर्म से जोड़कर देखती है. लेकिन जब हमने आजमगढ़ में पर्यटन के नाम पर पैसा मांगा तो सरकार के लोगों ने साफ मना कर दिया और बताया कि फंड उनके पास नहीं है. इसके साथ ही दुर्गा यादव ने कहा की हम लोग जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में हम लोग जनता के बीच जाएंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीतकर सपा की सरकार बनाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः पूर्व परिवहन मंत्री दुर्गा यादव ने ईटीवी भारत पर योगी सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने विपक्ष के विधायकों पर सतौले व्यवहार का आरोप लगाया है. एसपी विधायक ने कहा कि वे विपक्षी विधायकों के क्षेत्र में विकास के लिए पैसे भेजने में भेदभाव कर रहे हैं. ताकि उन्हें इसका विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सके. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सपा सरकार में आजमगढ़ में उनके द्वारा बहुत से विकास के काम किए गए हैं. जिसमें मेडिकल कॉलेज, बेलईसा स्थित पुल का निर्माण और शहरों के रोड का चौड़ीकरण शामिल है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता के लिए उन्होंने ने बहुत से काम किये हैं.

दुर्गा यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार में वह विधायक बने हैं, तब से उनके विधायक निधि में भाजपा सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया है. आगे उन्होंने बताया कि करोना कॉल में उनकी तरफ से जब डीएम के द्वारा पैसे की मांग की गई, तो उन्होंने 25 लाख रुपये और आजमगढ़ जिले के सांसद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपया जनता को दिए. सरकार तो यूपी में बहुत सी रही हैं चाहे वह बसपा की हो या फिर कांग्रेस की. लेकिन किसी ने भी विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया. लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार केवल अपने विधायकों को ही फंड भेजती है. सपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

आगे एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आजमगढ़ की सड़क खराब है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है. क्योंकि क्षेत्र नगरपालिका के अंदर आता है नगरपालिका से जब भी मैं बात करता हूं तो नगर पालिका हमेशा यही कहती है कि उनके पास फंड ही नहीं है. अगर पूरे शहर में बरसात से पानी भर जाता है, तो इसकी भी जिम्मेदार कहीं न कहीं भाजपा है. क्योंकि जितने भी शहर में नाले हैं, उन पर भाजपा के लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है.

योगी सरकार जब गुंडों और माफियाओं पर बुलडोजर चला सकती है, तो क्यों नहीं वह जितने भी लोग नाले पर घर बना लिए हैं उन पर बुलडोजर चलवा रही है. ताकि शहर को जल निकासी की अच्छी व्यवस्था मिल सके. लेकिन ये सब सरकार नहीं करती है. केवल अपनी वाहवाही लूटती है.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लुंगी और जालीदार गोल टोपी वाला गुंडा कहकर किसकी ओर किया इशारा..

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने आप को धर्म से जोड़कर देखती है. लेकिन जब हमने आजमगढ़ में पर्यटन के नाम पर पैसा मांगा तो सरकार के लोगों ने साफ मना कर दिया और बताया कि फंड उनके पास नहीं है. इसके साथ ही दुर्गा यादव ने कहा की हम लोग जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में हम लोग जनता के बीच जाएंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीतकर सपा की सरकार बनाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:57 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.