ETV Bharat / state

आजमगढ़ में ईडी की छापेमारी से मचा हड़कंप, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के मुंबई और वाराणसी स्थित ठिकानों पर भी तलाशी - आजमगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि

आजमगढ़ में ईडी की एक बार फिर छापेमारी (ED raid) से चर्चाओं का बाजार गर्म है. छापा एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के आवास पर मारा गया. ईडी ने दिन में दो बार छानबीन की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 10:33 PM IST

आजमगढ़ : जिले में एक बार फिर ईडी की टीम ने दस्तक दी है. मामला जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि जिले का कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. चर्चा है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. ईडी की इस कार्रवाई से गांव में सियापा पसरा है. बताया जाता है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काफी दबंग है. इसीलिए गांववाले दबी जुबान से ईडी की छापेमारी की बात तो कर रहे हैं लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.

ईडी की टीम शुक्रवार भोर में दो गाड़ियों से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर पुहंची. करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद टीम घर से किसी को लेकर चली गई. चर्चा रही कि टीम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को ही पकड़ कर ले गई है. इसके बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से ईडी की टीम पुन: गांव पहुंची. देर शाम तक तलाशी अभियान चलता रहा.

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के आवास के साथ ही उसके मुम्बई और वाराणसी स्थित आवासों पर भी दबिश दी है. पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के दबंग होने के चलते कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि ईडी के लालगंज क्षेत्र में मौजूद होने और किसी के यहां छापेमारी की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यदि टीम आई भी है तो पुलिस के पास इसकी कोई सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : 30 का दूल्हा 67 साल की दुल्हन के साथ करेगा "अशुभ पुनर्विवाह", बेटा, बेटी सहित रिश्तेदार बनेंगे साक्षी

यह भी पढ़ें : वाहन की टक्कर से एसएसबी जवान की मौत, बिहार में थी तैनाती, छुट्टी पर आया था घर

आजमगढ़ : जिले में एक बार फिर ईडी की टीम ने दस्तक दी है. मामला जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि जिले का कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. चर्चा है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. ईडी की इस कार्रवाई से गांव में सियापा पसरा है. बताया जाता है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काफी दबंग है. इसीलिए गांववाले दबी जुबान से ईडी की छापेमारी की बात तो कर रहे हैं लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.

ईडी की टीम शुक्रवार भोर में दो गाड़ियों से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर पुहंची. करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद टीम घर से किसी को लेकर चली गई. चर्चा रही कि टीम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को ही पकड़ कर ले गई है. इसके बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से ईडी की टीम पुन: गांव पहुंची. देर शाम तक तलाशी अभियान चलता रहा.

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के आवास के साथ ही उसके मुम्बई और वाराणसी स्थित आवासों पर भी दबिश दी है. पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के दबंग होने के चलते कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि ईडी के लालगंज क्षेत्र में मौजूद होने और किसी के यहां छापेमारी की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यदि टीम आई भी है तो पुलिस के पास इसकी कोई सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : 30 का दूल्हा 67 साल की दुल्हन के साथ करेगा "अशुभ पुनर्विवाह", बेटा, बेटी सहित रिश्तेदार बनेंगे साक्षी

यह भी पढ़ें : वाहन की टक्कर से एसएसबी जवान की मौत, बिहार में थी तैनाती, छुट्टी पर आया था घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.