आजमगढ़ः जिले के तमसा-मंजूषा के संगम तट पर दुर्वासा धाम के गर्भ गृह में चांदी से बने शिवलिंग का लोकार्पण मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंद करेंगे. इस दौरान वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने लिया.
इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. पीयूष यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद वो दुर्वासा मंदिर में चांदी के छत्रप से बने शिवलिंग का लोकार्पण और महिलाओं के लिए बनने वाले स्नान गृह का शिलान्यास भी करेंगे.
उन्होंने कहाकि दुर्वासा धाम के सुन्दरीकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रुपये दिये थे. ताकि इसका धार्मिक पर्यटन के रूप में विकास हो सके. इसके अलावा दत्तात्रेय, चन्द्रमा, माता शीतला धाम और पल्हना धाम का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है. एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि पिछली बार हम केन्द्र सरकार के विचारों एवं योजनाओं को जनता के बीच लगातार पहुंचा रहे हैं और हमारा यह प्रयास होगा की आगे भी हर योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता तक पहुंचता रहे. आने वाले 2022 के चुनाव में दसों सीटों पर केसरिया लहरायेगा.
भाजपा नेता डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा कि दुर्वासा धाम लालगंज लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पांचों विधानसभाओं का केन्द्र है. पर्यटन की दृष्टि से दुर्वासा धाम का और सड़कों का विकास होगा तो यहां टूरिज्म बढ़ेगा. जिससे जनपद के लोगां की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी.
वहीं बीजेपी लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहाकि 30 नवंबर को यहां आयोजित विशाल जनसभा के लिए लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी लालगंज क्षेत्र अध्यक्ष का कहना था कि उन लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास के काम हों. इसके लिए लगातार प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में वार्ता चल रही है. आने वाले समय में यहां की स्थितियां काफी मजबूत दिखेंगी और इस बार 10 की 10 विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, कहा- भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता
बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए तत्पर है. जिसके क्रम में आजमगढ़ में दुर्वासा धाम का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जा रहा है.