ETV Bharat / state

आजमगढ़: वित्तीय अनियमितता के आरोप में वीडीओ हुईं निलंबित - भष्टाचार के आरोप में डीएम ने वीडीओ को निलंबित किया

यूपी के आजमगढ़ में मोहम्मदपुर विकासखंड की वीडीओ को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल वीडीओ पर बीते कई दिनों से भष्टाचार के आरोप लग रहे थे. जांच में सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

etv bharat
भष्टाचार के आरोप में डीएम ने वीडीओ को निलंबित किया.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:30 PM IST

आजमगढ़: जनपद के विकासखंड मोहम्मदपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रीता अस्थाना को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. रीता पर 11 लाख 53 हजार रुपये के गबन का आरोप है. खंड विकास अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.

भष्टाचार के आरोप में डीएम ने वीडीओ को निलंबित किया.
जांच में सही पाए गए सारे आरोपमीडिया से बात करते हुए डीएम नागेंद्र प्रताप ने बताया कि मोहम्मदपुर विकासखंड में तैनात रीता के खिलाफ कई बार शिकायतें आईं थीं. उन पर बिना काम किए पैसे के गबन का आरोप भी लगा था. कुछ लोगों ने उन पर शौचालय का पैसा न देने की आरोप भी लगाया था. इन सारे मामलों की जांच कराई गई तो सारे आरोप सही पाए गए.

यह भी पढ़ें- किसान जन जागरण अभियान के लिए प्रियंका का 23 फरवरी का यूपी दौरा टला

वीडीओ को किया गया निलंबित
इसके बाद डीएम ने डीडीओ रविशंकर राय को वीडीओ के निलंबन के निर्देश दिए. इस पर अमल करते हुए डीडीओ ने वीडीओ रीता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच खंड विकास अधिकारी ठेकमा को सौंपी गई है. इसके साथ ही 15 दिन के अंदर ही आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

लाखों के गबन की बात आई सामने
बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी रीता अस्थाना पर ग्राम पंचायत सिंगरा में ग्राम निधि से 879000 रुपये, ग्राम पंचायत धनीपुर में 264000 रुपये, प्रमोद कुमार के नाम से आहरित किया. इस प्रकार कुल 1153000 रुपए स्वयं फर्म के नाम प्रधान के नाम और सुरक्षा ग्रह के नाम से आहरित कर गबन किया. जांच में ये सारे मामले सही पाए गए. इसके बाद वीडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

आजमगढ़: जनपद के विकासखंड मोहम्मदपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रीता अस्थाना को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. रीता पर 11 लाख 53 हजार रुपये के गबन का आरोप है. खंड विकास अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.

भष्टाचार के आरोप में डीएम ने वीडीओ को निलंबित किया.
जांच में सही पाए गए सारे आरोपमीडिया से बात करते हुए डीएम नागेंद्र प्रताप ने बताया कि मोहम्मदपुर विकासखंड में तैनात रीता के खिलाफ कई बार शिकायतें आईं थीं. उन पर बिना काम किए पैसे के गबन का आरोप भी लगा था. कुछ लोगों ने उन पर शौचालय का पैसा न देने की आरोप भी लगाया था. इन सारे मामलों की जांच कराई गई तो सारे आरोप सही पाए गए.

यह भी पढ़ें- किसान जन जागरण अभियान के लिए प्रियंका का 23 फरवरी का यूपी दौरा टला

वीडीओ को किया गया निलंबित
इसके बाद डीएम ने डीडीओ रविशंकर राय को वीडीओ के निलंबन के निर्देश दिए. इस पर अमल करते हुए डीडीओ ने वीडीओ रीता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच खंड विकास अधिकारी ठेकमा को सौंपी गई है. इसके साथ ही 15 दिन के अंदर ही आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

लाखों के गबन की बात आई सामने
बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी रीता अस्थाना पर ग्राम पंचायत सिंगरा में ग्राम निधि से 879000 रुपये, ग्राम पंचायत धनीपुर में 264000 रुपये, प्रमोद कुमार के नाम से आहरित किया. इस प्रकार कुल 1153000 रुपए स्वयं फर्म के नाम प्रधान के नाम और सुरक्षा ग्रह के नाम से आहरित कर गबन किया. जांच में ये सारे मामले सही पाए गए. इसके बाद वीडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.