आजमगढ़: जनपद के विकासखंड मोहम्मदपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रीता अस्थाना को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. रीता पर 11 लाख 53 हजार रुपये के गबन का आरोप है. खंड विकास अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें- किसान जन जागरण अभियान के लिए प्रियंका का 23 फरवरी का यूपी दौरा टला
वीडीओ को किया गया निलंबित
इसके बाद डीएम ने डीडीओ रविशंकर राय को वीडीओ के निलंबन के निर्देश दिए. इस पर अमल करते हुए डीडीओ ने वीडीओ रीता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच खंड विकास अधिकारी ठेकमा को सौंपी गई है. इसके साथ ही 15 दिन के अंदर ही आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
लाखों के गबन की बात आई सामने
बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी रीता अस्थाना पर ग्राम पंचायत सिंगरा में ग्राम निधि से 879000 रुपये, ग्राम पंचायत धनीपुर में 264000 रुपये, प्रमोद कुमार के नाम से आहरित किया. इस प्रकार कुल 1153000 रुपए स्वयं फर्म के नाम प्रधान के नाम और सुरक्षा ग्रह के नाम से आहरित कर गबन किया. जांच में ये सारे मामले सही पाए गए. इसके बाद वीडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.