आजमगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद आजमगढ़ जनपद में किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए आजमगढ़ जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 11 कमेटी का गठन किया है जो सभी समस्याओं का निदान करेंगी.
निर्धारित की गई सबकी ड्यूटी
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिले में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पूरे मामले की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही जनपद में सप्लाई और सफाई का काम मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा गया है.
आइसोलेशन की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को सफाई क्वॉरंटाइन राशन वितरण और दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चिकित्सा संबंधी आइसोलेशन की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी गई है. जेल में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एसपी सिटी और जेल अधीक्षक को सौंपी गई है.
चारे आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
इसके साथ ही भूसे चारे के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को लगाया गया है. जनपद में कृषि संबंधित सभी समस्याओं के लिए कृषि अधिकारी को लगाया गया है, जिससे जनपद में किसी को भी किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
बताते चलें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद जनपद में बड़ी संख्या में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डीएम ने जनपद में आने वाली तरह-तरह की समस्याओं के लिए अधिकारियों को नामित कर दिया है, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.