आजमगढ़: महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली और समानता व न्याय के प्रति काम करने वाली प्रगतिशील महिलाओं को सम्मानित करने के लिए जोकहरा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकरी नागेंद्र प्रताप सिंह ने महिलाओं को उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
जिलाधिकारी ने प्रगतिशील महिलाओं को किया सम्मानित
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की रामानंद सरस्वती संस्था ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रही है तो निश्चित रूप से सराहनीय है. स्त्रियों को उनके शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ वैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना निश्चित रूप से नारी आंदोलन महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: अधिवक्ता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, एसपी कार्यालय का किया घेराव