आजमगढ़: आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी पार्षदों के वाहन पास निरस्त कर दिए हैं. जिला अधिकारी का कहना है कि जो भी पार्षद गाड़ियों से चल रहे थे, वह अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लें. जिलाधिकारी द्वारा पार्षदों के पास निरस्त किए जाने से कई पार्षद काफी नाराज हैं.
जनपद के बड़ी संख्या में पार्षदों के वाहन पास बनवा लिए थे और अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहर का भ्रमण कर रहे थे. ऐसे में जब मामले की जांच कराई गई तो यह बात सत्य पाई गई. जनपद में बड़ी संख्या में एक मोहल्ले के पार्षद दूसरे मोहल्लों में टहलते पाए गए. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पासों को निरस्त कर दिया.
डीएम ने पार्षदों को दी नसीहत
जिलाधिकारी ने पार्षदों को नसीहत देते हुए कहा कि जो भी पार्षद स्थिति का जायजा लेना चाहते हैं वह पैदल अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें. सफाई और दिहाड़ी मजदूरों का पैदल चलकर जायजा ले. इस विषम परिस्थिति में ऐसे लोगों को गाड़ियों की जरूरत नहीं है और इसी आधार पर इन सभी लोगों के पास निरस्त किए गए.