आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने लगातार नगरपालिका की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नगर पालिका के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण में नगरपालिका के साफ सफाई की पोल खुल गई. जगह-जगह कूड़े के अंबार मिले, जिसके लिए जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई.
जिलाधिकारी राजेश कुमार को लगातार नगर पालिका द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के कई प्रमुख वार्डों का निरीक्षण किया, जहां पर भारी गंदगी मिली. इसके साथ ही L1 अस्पतालों में खाद्य व्यवस्था व खाने की गुणवत्ता के बारे में भी उन्होंने मरीजों से जाना. विभिन्न वार्डों में जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए जाने की खबर मिलते ही लोगों ने जिलाधिकारी से अपनी-अपनी शिकायतें बतानी शुरू कर दीं.
इन शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें नगरपालिका की आई हैं, जिसमें नगर पालिका द्वारा वार्ड व मोहल्लों की साफ-सफाई न किए जाने के साथ-साथ फॉगिंग न कराने का भी आरोप लगा. इसके साथ ही गई वार्डों में लोगों ने नालियों के ऊपर पटरिया रखकर कब्जा कर लिया है. जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि इन नालियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए.
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरह से नगरपालिका अनावश्यक रूप से कूड़ा फैलाई है, निश्चित रूप से यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नगरपालिका को इसे 2 दिन में खाली करने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही पटरियों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध नगर पालिका एसडीएम व प्राधिकरण की एक संयुक्त कमेटी बनाई जाएगी, जो जांच कर इस अतिक्रमण से मुक्त कराएगी.