आज़मगढ़: जिलाधिकारी की जांच में 7 सोनोग्राफी सेंटर हुए सील - डीएम ने अस्पतालों में मारा छापा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ डीएम को शिकायतें मिल रही थी. डीएम ने मामले पर कार्रवाई करते हुए 15 अस्पताल और सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की. इस दौरान 7 सोनोग्राफी सेंटर में कमी पाए जाने पर सीजिंग की कार्रवाई की गई.
आजमगढ़: जिले के अतरौलिया, लालगंज, फूलपुर और निजामाबाद में अवैध रूप से कई सोनोग्राफी सेंटर अस्पताल संचालित किए जा रहे थे. जिसकी शिकायत के बाद डीएम ने टीम बनाकर इनकी जांच कराई. इस दौरान कुल 15 अस्पतालों समेत सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की गई. जिसमें 7 सोनोग्राफी सेंटर मानक के अनुरुप नहीं पाए जाने पर सीज कर दिए गए.
इन सेंटरों पर की गई सीजिंग की कार्रवाई
- सत्यम सोनोग्राफी सेंटर, फूलपुर
- चंद्रा सोनोग्राफी सेंटर, फूलपुर
- उन्नति सोनोग्राफी सेंटर, बुढ़नपुर
- ईशा सोनोग्राफी सेंटर, अतरौलिया
- सीमा सोनोग्राफी सेंटर, अतरौलिया
- सबा हॉस्पिटल, सरायमीर
- भावना सोनोग्राफी सेंटर, लालगंज
- मातृछाया सोनोग्राफी सेंटर, लालगंज
इसे भी पढ़ें- मथुरा में बीच सड़क युवक ने किया हंगामा, देखें वीडियो
हमने एक रेंडम टीम बनाई थी. इस टीम ने 15 अस्पतालों पर छापेमारी की, जहां विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा कार्य किया जा रहा था. निजामाबाद स्थित सोनोग्राफी सेंटर में मानक के अनुरूप और मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की व्यवस्था न होने पर इसे भी निरस्त कर दिया गया.
-नागेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम
Body:वीवो 1- आजमगढ़ के अतरौलिया लालगंज फूलपुर तथा निजामाबाद में अवैध रूप से कई सोनोग्राफी सेंटर अस्पताल संचालित किए जा रहे थे जिसकी शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने रैंडम आधार पर टीम बनाकर इनकी जांच कराई जांच टीम में संबंधित एसडीएम डिप्टी सीएमओ सम्मिलित थे जांच टीम ने कुल 15 अस्पताल व सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की जिसमें 7 सोनोग्राफी सेंटर मानक के विपरीत पाए नहीं पाए जाने पर सीज कर दिए गए जिसमें सत्यम सोनोग्राफी सेंटर फूलपुर चंद्रा सोनोग्राफी सेंटर फूलपुर उन्नति सोनोग्राफी सेंटर बुढ़नपुर ईशा सोनोग्राफी सेंटर अतरौलिया सीमा सोनोग्राफी सेंटर अतरौलिया सबा हॉस्पिटल सरायमीर भावना सोनोग्राफी सेंटर लालगंज मातृछाया सोनोग्राफी सेंटर लालगंज शामिल है
वीवो2- सीज किये गए सोनोग्राफी सेंटर पर कार्रवाई किए जाने के लिए सीजीएम कोर्ट में परिवारवाद दाखिल किया जाएगा तथा कार्यवाही भी की जाएगी।
Conclusion:वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने एक रेंडम टीम बनाई थी जिन्होंने 15 अस्पतालों पर छापा मारा जहां विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा कार्य किया जा रहा था तथा निजामाबाद में के सोनोग्राफी सेंटर द्वारा सेंटर के साथ-साथ सबा नर्सिंग होम क्लीनिक चलाने का भी पंजीकरण रखा गया था जहां मानक के अनुरूप तथा मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की व्यवस्था ना होने पर इसे भी निरस्त कर दिया गया।
प्रत्युष सिंह
7571094826