आजमगढ़ः जिले से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके गाजीपुर के मूल निवासी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने और कोरोना से जंग लड़ रहे सेनानियो के समर्थन में शाम पांच बजे ताली बजाने की अपील की. इस दौरान वह कई बच्चों के साथ थे और ताली भी बजाए.
कोरोना को लेकर निरहुआ की अपील. आजमगढ़ जिले में आज जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिला. यहां पर लोग सारा दिन घरों में कैद रहे जिसको बहुत ही आवश्यक थी वही घर से निकले. इस दौरान पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर गस्त कर रहीं और लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही थी. ऐसे में निरहुआ के वीडियो से लोगो में एक उत्साह है. कोरोना से जंग लड़ने के लिए जहां सभी कलाकारों ने जनता से समर्थन की अपील की हैं. वहीं निरहुआ ने भी वीडियो जारी करते हुए समर्थन की मांग की.
यह भी पढ़ेंः-आजमगढ़ में 25 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा, जिलाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश