आजमगढ़: लॉकडाउन के कड़ाई से अनुपालन को लेकर डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने प्रमुख चौराहों और बाजारों का निरीक्षण किया. साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को कानून का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए.
15 किलोमीटर फुट पेट्रोलिंग
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्र अधिकारी और पुलिस बल के जवानों के साथ चौक, पुरानी कोतवाली, बाजार, चौराहा आदि जगहों पर घूमकर 15 किलोमीटर की फुट पेट्रोलिंग की.
खाद्य सामग्री वितरित की
इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. कलेक्ट्रेट चौराहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास बंदरों और आवारा पशुओं को रोटी फल आदि भी खिलाया. ड्यूटी कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें साफ सफाई करने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.
कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले
यहां कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में जनपद में संक्रमण न फैले इसको लेकर लगातार प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इसलिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.