आजमगढ़: जिले में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियोंं पर डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्बहोंने कहा कि निश्चित रूप से जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. अपराध को रोकने के लिए पुलिस तत्परता से काम कर रही है. सारे मामलों की निगरानी डीआईजी स्वयं कर रहे हैं.
पुलिस तत्परता से कर रही काम
डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कहा कि जनपद में अभी हाल ही में घटित चार बड़ी घटनाओं में पुलिस तत्परता से काम कर रही है.सभी घटनास्थलों का मौका मुआयना डीआईजी ने स्वयं किया. सारे मामलों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है.
जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी
2 दिन पूर्व हुए दूल्हे की हत्या का मामला, नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और महिला के शव मिलने के मामलों पर डीआईजी ने कहा कि जिस महिला का शव मिला था, उसका आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सारे मामलों पर पुलिस अपराधियों के लगभग करीब पहुंच चुकी हैं. बहुत जल्द ही सारी घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा. साथ ही मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: साढ़े छह लाख की लूट के मामले में बोले एसपी, 'लुटेरों का मिला अहम सुराग'