आजमगढ़ः डाला छठ के इस त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला भक्तगण साष्टांग दंडवत करते हुए अपने घरों से तमसा नदी के घाटों पर पहुंचकर छठ माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि छठी माता से जो मनौती मांगी जाती है, वह माता जरूर पूरा करती हैं.
पढ़ेंः-जानिए छठ महापर्व पर 'कोसी दीया' का क्या है विशेष महत्व
छठ पर्व को लेकर तमसा नदी के किनारे घाटों पर प्रशासन और आमजनों ने तैयारियां की हुई हैं. यहां पर भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ माता से अपनी मुरादें मांगते हैं और छठ माता इन भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. छठ त्योहार को लेकर भक्तों में उत्साह उमरा हुआ है. जिस तरह से भक्त छठ माता से अपनी मुराद मांगने के लिए व्रत रखने के साथ इस तरह की कठिन तपस्या कर रहे हैं, निश्चित रूप से छठ माता इन भक्तों की मन मांगी मुरादें पूरी करती हैं.