ETV Bharat / state

आजमगढ़: छठ पूजा के लिए लेट कर घाट पहुंच रहे व्रती - chhath pooja 2019

यूपी के आजमगढ़ में छठ का त्योहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में भक्तगण तमसा नदी के किनारे घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के साथ अपनी मनौती भी छठ माता से मांग रहे हैं.

छठ पूजा के लिए लेटे-लेटे घाट पहुंच रहे व्रती.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:42 PM IST

आजमगढ़ः डाला छठ के इस त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला भक्तगण साष्टांग दंडवत करते हुए अपने घरों से तमसा नदी के घाटों पर पहुंचकर छठ माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि छठी माता से जो मनौती मांगी जाती है, वह माता जरूर पूरा करती हैं.

छठ पूजा के लिए लेटे-लेटे घाट पहुंच रहे व्रती.
मौन व्रत होने के कारण दंडवत जाने वाले भक्तों ने ईटीवी भारत से बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन भक्तों के परिजनों का कहना है कि छठ माता से जो मनौती मांगी जाती है, वह उसे जरूर पूरा करती हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्तगण लेट कर घाटों पर जाते हैं और छठ माता को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं.

पढ़ेंः-जानिए छठ महापर्व पर 'कोसी दीया' का क्या है विशेष महत्व

छठ पर्व को लेकर तमसा नदी के किनारे घाटों पर प्रशासन और आमजनों ने तैयारियां की हुई हैं. यहां पर भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ माता से अपनी मुरादें मांगते हैं और छठ माता इन भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. छठ त्योहार को लेकर भक्तों में उत्साह उमरा हुआ है. जिस तरह से भक्त छठ माता से अपनी मुराद मांगने के लिए व्रत रखने के साथ इस तरह की कठिन तपस्या कर रहे हैं, निश्चित रूप से छठ माता इन भक्तों की मन मांगी मुरादें पूरी करती हैं.

आजमगढ़ः डाला छठ के इस त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला भक्तगण साष्टांग दंडवत करते हुए अपने घरों से तमसा नदी के घाटों पर पहुंचकर छठ माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि छठी माता से जो मनौती मांगी जाती है, वह माता जरूर पूरा करती हैं.

छठ पूजा के लिए लेटे-लेटे घाट पहुंच रहे व्रती.
मौन व्रत होने के कारण दंडवत जाने वाले भक्तों ने ईटीवी भारत से बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन भक्तों के परिजनों का कहना है कि छठ माता से जो मनौती मांगी जाती है, वह उसे जरूर पूरा करती हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्तगण लेट कर घाटों पर जाते हैं और छठ माता को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं.

पढ़ेंः-जानिए छठ महापर्व पर 'कोसी दीया' का क्या है विशेष महत्व

छठ पर्व को लेकर तमसा नदी के किनारे घाटों पर प्रशासन और आमजनों ने तैयारियां की हुई हैं. यहां पर भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ माता से अपनी मुरादें मांगते हैं और छठ माता इन भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. छठ त्योहार को लेकर भक्तों में उत्साह उमरा हुआ है. जिस तरह से भक्त छठ माता से अपनी मुराद मांगने के लिए व्रत रखने के साथ इस तरह की कठिन तपस्या कर रहे हैं, निश्चित रूप से छठ माता इन भक्तों की मन मांगी मुरादें पूरी करती हैं.

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में छठ का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है बड़ी संख्या में भक्तगण तमसा नदी के किनारे घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के साथ अपनी मनौती भी छठ माता से मांग रहे हैं।


Body:वीओ:1 डाला छठ के इस त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में पुरूष व महिला भक्तगण साष्टांग दंडवत होते-होते व लेते_लेटे अपने घरों से तमसा नदी के घाटों पर पहुंचकर छठ माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं मौन व्रत होने के कारण इन भक्तों ने ईटीवी से बात करने से इनकार कर दिया भक्तों के परिजनों का कहना है कि छठ माता जो मनौती मांगी जाती है उसे पूरा करती हैं और यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्तगण लेटे-लेटे घाटों पर जाते हैं और छठ माता को अर्ध्य देकर पूजा करते हैं। छठ पर्व को लेकर तमसा नदी के किनारे घाटों पर प्रशासन व आम जनों ने तैयारियां की हुई हैं और यहां पर भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ देकर छठ माता से अपनी मुरादे मांगते हैं और छठ माता इन भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्तगण इन घाटों पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच चुके हैं।


Conclusion:अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 94537 66 900

बताते चलें कि छठ त्यौहार को लेकर भक्तों में उत्साह उमरा हुआ है और जिस तरह से भक्त छठ माता से अपनी मुराद मांगने के लिए व्रत रखने के साथ इस तरह की कठिन तपस्या कर रहे हैं निश्चित रूप से छठ माता इन भक्तों की मन मांगी मुराद पूरी करती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.