ETV Bharat / state

अखिलेश को पता है कि वे आजमगढ़ और रामपुर हार रहे हैं: केशव प्रसाद मौर्य - Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya

आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के संगठन और सरकार से जुड़े नेताओं का जमावड़ा आजमगढ़ में लगा हुआ है.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:10 PM IST

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के संगठन और सरकार से जुड़े नेताओं का जमावड़ा आजमगढ़ में लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शाहगढ़ बाजार में निरहुआ के समर्थन में जनसभा की.

डिप्टी सीएम की जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा. पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान और बसपा नेता सत्येंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रामपुर और जमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामपुर में आजम खान का किला ढह रहा है. भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी लाखों वोटों से जीत दर्ज करेंगे. यही नहीं, आजमगढ़ में भी भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की जीत होगी.

केशव प्रसाद मौर्य

2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कारण निरहुआ जीत नहीं दर्ज कर सके थे. लेकिन इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव आजमगढ़ से 3 साल से अधिक समय तक सांसद रहे. लेकिन वो आजमगढ़ नहीं आए. उन्होंने आजमगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं किया तो छोटे भाई धर्मेंद्र यादव जिनको बीजेपी ने बदायूं में हराया था क्या वह आएंगे? उन्होंने कहा की अखिलेश यादव को इस बात का आभास हो गया है कि आजमगढ़ में कमल खिलेगा. इसलिए वह चुनाव प्रचार करने नहीं आए. जनता ने सपा और बसपा दोनों को नकार दिया है.

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उप चुनाव:आजम के लिए आसान नहीं होगा अपना गढ़ बचा पाना

डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय है. जनता से अपील है कि भारतीय जनता पार्टी को जिताएं जिससे कि डबल इंजन की सरकार आजमगढ़ का विकास तेजी से कर सके. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ को दिल कहते हैं, लेकिन अगर उनके दिल में आजमगढ़ के लिए कोई जगह होती तो वह सांसद रहते कुछ करते. काम की डिमांड करते. उन्होंने आज तक एक चिट्ठी किसी भी विभाग को विकास कार्य से संबंधित नहीं लिखी. अखिलेश यादव विकास विरोधी हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है और अखिलेश यादव उसके सरदार हैं. मौलाना तौकीर रजा के बयान पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन रहेगा. गुंडई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अग्निपथ योजना को लेकर कहा की विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है. लेकिन अब युवा समझ गए हैं और जो बच्चे सेना के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं, वह तैयारी में लग गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के संगठन और सरकार से जुड़े नेताओं का जमावड़ा आजमगढ़ में लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शाहगढ़ बाजार में निरहुआ के समर्थन में जनसभा की.

डिप्टी सीएम की जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा. पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान और बसपा नेता सत्येंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रामपुर और जमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामपुर में आजम खान का किला ढह रहा है. भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी लाखों वोटों से जीत दर्ज करेंगे. यही नहीं, आजमगढ़ में भी भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की जीत होगी.

केशव प्रसाद मौर्य

2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कारण निरहुआ जीत नहीं दर्ज कर सके थे. लेकिन इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव आजमगढ़ से 3 साल से अधिक समय तक सांसद रहे. लेकिन वो आजमगढ़ नहीं आए. उन्होंने आजमगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं किया तो छोटे भाई धर्मेंद्र यादव जिनको बीजेपी ने बदायूं में हराया था क्या वह आएंगे? उन्होंने कहा की अखिलेश यादव को इस बात का आभास हो गया है कि आजमगढ़ में कमल खिलेगा. इसलिए वह चुनाव प्रचार करने नहीं आए. जनता ने सपा और बसपा दोनों को नकार दिया है.

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उप चुनाव:आजम के लिए आसान नहीं होगा अपना गढ़ बचा पाना

डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय है. जनता से अपील है कि भारतीय जनता पार्टी को जिताएं जिससे कि डबल इंजन की सरकार आजमगढ़ का विकास तेजी से कर सके. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ को दिल कहते हैं, लेकिन अगर उनके दिल में आजमगढ़ के लिए कोई जगह होती तो वह सांसद रहते कुछ करते. काम की डिमांड करते. उन्होंने आज तक एक चिट्ठी किसी भी विभाग को विकास कार्य से संबंधित नहीं लिखी. अखिलेश यादव विकास विरोधी हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है और अखिलेश यादव उसके सरदार हैं. मौलाना तौकीर रजा के बयान पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन रहेगा. गुंडई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अग्निपथ योजना को लेकर कहा की विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है. लेकिन अब युवा समझ गए हैं और जो बच्चे सेना के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं, वह तैयारी में लग गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.