ETV Bharat / state

दो भाईयों के साथ मिलकर बहू ने की थी ससुर की हत्या - एसपी सिटी शैलेंद्र लाल

बरदह क्षेत्र के भदेठी ग्राम निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्ताक की 1 मार्च को हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की बहू और उसके दो भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:17 PM IST

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में एक मार्च को 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की बहू व उसके दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.

बरदह क्षेत्र के भदेठी ग्राम निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्ताक की 1 मार्च को घर से खेत पर सिचांई करने गए थे. इसी दौरान मुस्ताक की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र अशफाक अहमद ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मामले की विवेचना के दौरान गवाहों से की गई पूछताछ के बाद मिले तत्वों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को जौनपुर जिले के मानीकलां ग्राम में दबिश देकर बेलाल पुत्र इरफान अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने मुस्ताक अहमद की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि लगभग 7-8 वर्ष पूर्व उसकी बहन सेहरत जहां की शादी मृतक के बेटे मेराज के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच जानकारी मिली कि मुस्ताक अहमद अपनी संपत्ति में बेटों के अलावा बेटियों को भी हिस्सा देना चाहता है.

यह भी पढ़ें-शिक्षिका के पति ने मासूम छात्रा के साथ किया रेप, गिरफ्तार

मेरी बहन सेहरत इस बात का विरोध करती थी. इस वजह से उसको ससुराल में सास-ससुर और नन्दों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. बहन ने अपनी पीड़ा मुझे बताई तो अपने भाई जमशेर के साथ मिलकर बहन के ससुर मुस्ताक की हत्या करने की योजना बनाई. 1 मार्च की शाम मौका पाकर खेत की सिंचाई कर रहे मुस्ताक की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहू सेहरत जहां और उसके भाई जमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल हुए तमंचा व चापड़ भी बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में एक मार्च को 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की बहू व उसके दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.

बरदह क्षेत्र के भदेठी ग्राम निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्ताक की 1 मार्च को घर से खेत पर सिचांई करने गए थे. इसी दौरान मुस्ताक की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र अशफाक अहमद ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मामले की विवेचना के दौरान गवाहों से की गई पूछताछ के बाद मिले तत्वों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को जौनपुर जिले के मानीकलां ग्राम में दबिश देकर बेलाल पुत्र इरफान अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने मुस्ताक अहमद की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि लगभग 7-8 वर्ष पूर्व उसकी बहन सेहरत जहां की शादी मृतक के बेटे मेराज के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच जानकारी मिली कि मुस्ताक अहमद अपनी संपत्ति में बेटों के अलावा बेटियों को भी हिस्सा देना चाहता है.

यह भी पढ़ें-शिक्षिका के पति ने मासूम छात्रा के साथ किया रेप, गिरफ्तार

मेरी बहन सेहरत इस बात का विरोध करती थी. इस वजह से उसको ससुराल में सास-ससुर और नन्दों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. बहन ने अपनी पीड़ा मुझे बताई तो अपने भाई जमशेर के साथ मिलकर बहन के ससुर मुस्ताक की हत्या करने की योजना बनाई. 1 मार्च की शाम मौका पाकर खेत की सिंचाई कर रहे मुस्ताक की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहू सेहरत जहां और उसके भाई जमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल हुए तमंचा व चापड़ भी बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.