आजमगढ़: जिले में एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से लोग दशहरा मना रहे थे. वहीं, आजमगढ़ मेहनगर थाने के सिंहपुर चौकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां पर आपसी विवाद में दबंग इस कदर आक्रोशित हो गए कि पुलिस चौकी को ही अपना अखाड़ा बना लिया और जमकर असलहों के साथ उत्पात मचाया. इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंची पुलिस फोर्स भी दबंगों के निशाने पर आ गई. उनकी भी जमकर पिटाई हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद मेहनगर पुलिस ने कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से अवैध व लाइसेंसी असलहा भी बरामद हुआ है.
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के मुताबिक मारपीट का वायरल वीडियो विजय दशमी 24 अक्टूबर का है. आजमगढ़ जिले में नवरात्रि के पहले दिन से लगभग एक महीने तक अलग-अलग क्षेत्रो में मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा होती है. इसी क्रम में मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित पुलिस चौकी क्षेत्र में भी दुर्गा पूजा के लिए पंडाल लगाया था. जहां दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया. अभी पुलिस कर्मी चौकी में पहुंच ही रहे थे कि दूसरे पक्ष ने पुलिस चौकी परिसर में हमला बोल दियाा.
जिसके बाद बीच बचाव कर रही पुलिस पर ही दबंग हमलावर हो गए. विवाद यहीं नही रुका, हमलावरों ने सिंहपुर पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया और बल प्रयोग करते हुए चौकी में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद पुलिस और दबंग आमने-सामने हो गए. लेकिन, फोर्स कम होने के कारण और दबंगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस को घंटों तक जोर आजमाइश करनी पड़ी. पुलिस ने मारपीट और असलहों के साथ मारपीट कर रहे 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढे़ं: Watch Video : ई-रिक्शा हटाने पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल