ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच टीम ने 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार - आजमगढ़ में लूट

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि ये काफी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. पुलिस इनके फरार 5 साथियों की भी तलाश कर रही है.

क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:09 PM IST

आजमगढ़: जिले की क्राइम ब्रांच और जहानागंज थाने की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के जेवरात, 5 वाहन, पिस्टल आदि सामान बरामद किया है. पुलिस 5 अन्य फरार लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस ने दावा किया कि जिले के और आस-पास के जनपदों में यह लुटेरे काफी सक्रिय थे और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देते थे.

क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि कुछ लुटेरे जहानागंज थाना क्षेत्र के मुसरौटी बनवासी टोला के बगल में स्थित पकड़िया बबूल के जंगल में किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और जहानागंज थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर दो लुटरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 लुटेरे फरार हो जाने में कामयाब रहे. पुलिस ने दोनों लुटरों के कब्जे से करीब 2 लाख रूपये के जेवरात, बोलेरो वाहन, पिस्टल और दोनों की निशानदेही पर लूट की चार बाइकों को बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल राजभर निवासी रानीपुर मऊ, चंदन निवासी सुलतानपुर कलौना जनपद मऊ बताए गए हैं.

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने दावा किया कि ये काफी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. अब तक पूछताछ में आजमगढ़ जिले में करीब 5 से अधिक लूट और छिनौती की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनके फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

आजमगढ़: जिले की क्राइम ब्रांच और जहानागंज थाने की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के जेवरात, 5 वाहन, पिस्टल आदि सामान बरामद किया है. पुलिस 5 अन्य फरार लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस ने दावा किया कि जिले के और आस-पास के जनपदों में यह लुटेरे काफी सक्रिय थे और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देते थे.

क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि कुछ लुटेरे जहानागंज थाना क्षेत्र के मुसरौटी बनवासी टोला के बगल में स्थित पकड़िया बबूल के जंगल में किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और जहानागंज थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर दो लुटरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 लुटेरे फरार हो जाने में कामयाब रहे. पुलिस ने दोनों लुटरों के कब्जे से करीब 2 लाख रूपये के जेवरात, बोलेरो वाहन, पिस्टल और दोनों की निशानदेही पर लूट की चार बाइकों को बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल राजभर निवासी रानीपुर मऊ, चंदन निवासी सुलतानपुर कलौना जनपद मऊ बताए गए हैं.

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने दावा किया कि ये काफी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. अब तक पूछताछ में आजमगढ़ जिले में करीब 5 से अधिक लूट और छिनौती की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनके फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.