आजमगढ़: प्रदेश सरकार गोवंश सुरक्षा के लिये वैसे तो कई योजनाएं चला रही है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बनाईं गयी गोशालाएं बेजुबान पशुओं की कब्रगाह बन गई हैं. प्रतिदिन बेजुबान पशु भूख और बीमारी से लड़ते हुए मौत के मुंह में जा रहे हैं और जिम्मेदार इस पर पर्दा डालने में जुटे हैं.
भूख के कारण पशुओं की हो रही मौत
मामला मोहम्मदपुर ब्लॉक के कोईलारी खुर्द गांव में बने गोशाला का है. जहां आए दिन पशुओं की मौत भूख और बीमारी से हो रही है. मोहम्मदपुर ब्लॉक के कोईलारी खुर्द गांव में प्रदेश सरकार की तरफ से गोशाला का निर्माण कराया गया है. गोशाला में पशुओं के चारे व उसकी देखभाल के लिए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है
किसी भी ग्रामीण द्वारा संज्ञान में नहीं लाया गया है, लेकिन तथ्य आप सामने ला रहे हैं तो मैं मामले की जांच एसडीएम से करवा दूंगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
- एनपी सिंह, जिलाधिकारी