आजमगढ़: नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ कांग्रेस पार्टी कैडर मजबूत करने में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस का आजमगढ़ जिला कार्यालय बदहाली की स्थिति में है. कार्यालय में चल रही कटिया कनेक्शन की बिजली को जब विभाग ने काट दिया तो पार्टी के नए ऊर्जावान जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग पर ही भ्रष्टाचार और बिजली का बिल कम कराने के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए एक आंदोलन की शुरुआत करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: डिवाइडर से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, 16 बच्चे घायल
आजमगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर कटिया कनेक्शन की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद पार्टी के दफ्तर की बिजली काट दी गई और उसे नया कनेक्शन लेने की बात कही गई. इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह के तेवर तल्ख हो गए.
बिजली का बिल बढ़ाने का आरोप
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में जब खराब ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के लिए लाए जाते हैं तो उनके तेलों में धांधली की जाती है. इसी के साथ जब कोई व्यक्ति अपनी मामूली बिजली का बिल जमा करने जाता है तो उसके बिजली का बिल बढ़ाया जाता है और उसे उसके बाद बिजली का बिल कम करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं.