ETV Bharat / state

आजमगढ़: मंडलायुक्त ने बंद परियोजनाओं को शुरू करने के दिए निर्देश - मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के कारण सड़क निर्माण बाधित कार्य को पुन: संचालित करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी.

mandalayukt held a meeting with officers
मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग बैठक की
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 8:01 PM IST

आजमगढ़: जनपद में शुक्रवार को मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने अधिकारियों से साथ बैठक की. उन्होंने मनरेगा कन्वर्जेंस से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जो भी परियोजनाएं बंद हुई थीं, उन्हें शुरू कराने का निर्देश जारी किया.

मंडलायुक्त ने की बैठक
मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने बताया कि मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत सभी कार्य 15 जून से प्रारंभ किए जाने हैं. इसके साथ ही शासन स्तर पर इसे प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव प्राप्त कराने में यदि किसी विभाग ने लापरवाही बरती तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया में सड़क निर्माण कार्य परियोजनाओं को संचालित किए जाने का निर्देश दिया. लॉकडाउन के कारण यह सभी कार्य बाधित हो गए थे. इसके कारण इन सभी परियोजनाओं को दोबारा शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है.

कनक लता त्रिपाठी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान महुआ, बलिया जनपद में गड्ढा खुदाई कार्य की प्रगति काफी खराब मिलने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

आजमगढ़: जनपद में शुक्रवार को मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने अधिकारियों से साथ बैठक की. उन्होंने मनरेगा कन्वर्जेंस से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जो भी परियोजनाएं बंद हुई थीं, उन्हें शुरू कराने का निर्देश जारी किया.

मंडलायुक्त ने की बैठक
मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने बताया कि मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत सभी कार्य 15 जून से प्रारंभ किए जाने हैं. इसके साथ ही शासन स्तर पर इसे प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव प्राप्त कराने में यदि किसी विभाग ने लापरवाही बरती तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया में सड़क निर्माण कार्य परियोजनाओं को संचालित किए जाने का निर्देश दिया. लॉकडाउन के कारण यह सभी कार्य बाधित हो गए थे. इसके कारण इन सभी परियोजनाओं को दोबारा शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है.

कनक लता त्रिपाठी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान महुआ, बलिया जनपद में गड्ढा खुदाई कार्य की प्रगति काफी खराब मिलने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.