ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सीएम योगी: जनपदवासियों को दी 198 करोड़ रुपये की 69 परियोजनाओं की सौगात - cm yogi in sagdi

आजमगढ़ में सीएम योगी ने जिले के लोगों को 198 करोड़ रुपये की 69 परियोजनाओं की सौगात दी. यहां सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा लें.

सीएम योगी की आजमगढ़ में जनसभा
सीएम योगी की आजमगढ़ में जनसभा
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 4:29 PM IST

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सगड़ी में जहां परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया वहीं दलित, पिछड़ों और गरीबों के विकास को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में आजमगढ़ में सिर्फ लूट और अराजकता होती थी. विकास तो सैफई का होता था. कोविड काल में अखिलेश यादव के विदेश यात्रा पर भी सीएम ने सवाल उठाया और पूछा कि सांसद कहां गायब थे.

आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

सगड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि सरकार की ओर से लगातार फ्री में लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है. सभी सरकारी केंद्रों पर टीके की व्यवस्था और व्यापक स्तर पर कर दिया गया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को 198 करोड़ रुपये की कुल 69 परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें 11388.73 लाख रुपये की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8469.29 लाख रुपये की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.


सीएम के आमगन की तैयारियां सुबह ही सगड़ी एवं लालगंज में देखने को मिली. जिलाधिकारी राजेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य सुबह से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे रहे, तो पार्टी एवं संगठन के लोग भी पूरी ताकत लगाए नजर आए. सीएम योगी के पहुंचने से पूर्व सगड़ी में मंच पर एमएलसी यशवंत सिंह, विधायक बंदना सिंह, अरविंद जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे.


मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्र लालगंज की पांच विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभा क्षेत्र लालगंज की जनसभा में कुल 12243.31 लाख की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 7370.51 लाख रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और 12243.31 लाख की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. लोकसभा क्षेत्र लालगंज की लोकार्पण की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया में 4147.82 लाख की तीन, निजामाबाद में 142.25 लाख की एक, फूलपुर-पवई मेें 1393.60 लाख की पांच, दीदारगंज में 351.49 लाख की दो और लालगंज में 1335.51 लाख की एक परियोजना शामिल है.

वहीं 12243.31 लाख की 37 शिलान्यास परियोजनाओं में अतरौलिया में 303.98 लाख की तीन, निजामाबाद में 3152.34 लाख की 14, फूलपुर-पवई मेें 320.16 लाख की दो, दीदारगंज में 303.00 लाख की दो और लालगंज में 793.32 लाख की चार परियोजना शामिल हैं. इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ सदर की विधानसभा क्षेत्र सगड़ी की जनसभा में 7614.71 लाख की 32 परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है.

ये भी पढ़ें- टीईटी पेपर लीक मामला : जल्द होगा टीईटी प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान : सतीश द्विवेदी

सीएम योगी की आजमगढ़ में जनसभा में लोकार्पण की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में 699.66 लाख की चार, आजमगढ़ सदर में 1192.45 लाख की चार, मुबारकपुर में 1271.24 लाख की चार, मेंहनगर में 630.23 लाख की तीन और गोपालपुर में 224.22 लाख की दो परियोजना शामिल हैं. शिलान्यास की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में 319.34 लाख की दो, आजमगढ़ सदर में 1893.63 लाख की पांच, मुबारकपुर में 805.60 लाख की चार, मेंहनगर में 155.45 लाख की एक और गोपालपुर में 422.47 लाख की तीन परियोजनाएं शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सगड़ी में जहां परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया वहीं दलित, पिछड़ों और गरीबों के विकास को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में आजमगढ़ में सिर्फ लूट और अराजकता होती थी. विकास तो सैफई का होता था. कोविड काल में अखिलेश यादव के विदेश यात्रा पर भी सीएम ने सवाल उठाया और पूछा कि सांसद कहां गायब थे.

आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

सगड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि सरकार की ओर से लगातार फ्री में लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है. सभी सरकारी केंद्रों पर टीके की व्यवस्था और व्यापक स्तर पर कर दिया गया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को 198 करोड़ रुपये की कुल 69 परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें 11388.73 लाख रुपये की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8469.29 लाख रुपये की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.


सीएम के आमगन की तैयारियां सुबह ही सगड़ी एवं लालगंज में देखने को मिली. जिलाधिकारी राजेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य सुबह से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे रहे, तो पार्टी एवं संगठन के लोग भी पूरी ताकत लगाए नजर आए. सीएम योगी के पहुंचने से पूर्व सगड़ी में मंच पर एमएलसी यशवंत सिंह, विधायक बंदना सिंह, अरविंद जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे.


मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्र लालगंज की पांच विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभा क्षेत्र लालगंज की जनसभा में कुल 12243.31 लाख की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 7370.51 लाख रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और 12243.31 लाख की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. लोकसभा क्षेत्र लालगंज की लोकार्पण की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया में 4147.82 लाख की तीन, निजामाबाद में 142.25 लाख की एक, फूलपुर-पवई मेें 1393.60 लाख की पांच, दीदारगंज में 351.49 लाख की दो और लालगंज में 1335.51 लाख की एक परियोजना शामिल है.

वहीं 12243.31 लाख की 37 शिलान्यास परियोजनाओं में अतरौलिया में 303.98 लाख की तीन, निजामाबाद में 3152.34 लाख की 14, फूलपुर-पवई मेें 320.16 लाख की दो, दीदारगंज में 303.00 लाख की दो और लालगंज में 793.32 लाख की चार परियोजना शामिल हैं. इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ सदर की विधानसभा क्षेत्र सगड़ी की जनसभा में 7614.71 लाख की 32 परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है.

ये भी पढ़ें- टीईटी पेपर लीक मामला : जल्द होगा टीईटी प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान : सतीश द्विवेदी

सीएम योगी की आजमगढ़ में जनसभा में लोकार्पण की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में 699.66 लाख की चार, आजमगढ़ सदर में 1192.45 लाख की चार, मुबारकपुर में 1271.24 लाख की चार, मेंहनगर में 630.23 लाख की तीन और गोपालपुर में 224.22 लाख की दो परियोजना शामिल हैं. शिलान्यास की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में 319.34 लाख की दो, आजमगढ़ सदर में 1893.63 लाख की पांच, मुबारकपुर में 805.60 लाख की चार, मेंहनगर में 155.45 लाख की एक और गोपालपुर में 422.47 लाख की तीन परियोजनाएं शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.