आजमगढ़: पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार के.राजू ने शुक्रवार जनपद का दौरा किया. इस दौरान विकास कार्यो में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए.
- 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के एक माह के अंदर ही बुंदेलखंड विकास बोर्ड और पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन हुआ.
- पूर्वांचल के अंतर्गत आने वाले कई जिलों में विकास कार्य को करने की मॉनिटरिंग इस बोर्ड को मिली.
- आज़मगढ़ में बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार के.राजू अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे.
- इस दौरान विकास के कार्यों में आ रही बाधा को दूर कर पूर्वांचल का विकास तेजी से करने की बात हुई.
खानापूर्ति कर रहा विकास बोर्ड
- पूर्वांचल विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है.
- उद्योग और रोजगार देने के लिए योगी सरकार ने पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन किया है.
- यह बोर्ड भी केवल खानापूर्ति कर रहा है.
- गठन के बाद शुक्रवार को हुई पहली बैठक तो यही इशारा कर कर रही.
मुख्यमंत्री के आदेश पर मंडल वार बैठक करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसके क्रम में आज आज़मगढ़ में बैठैक हुई, अस्पताल, सड़क और विकास के जितने भी कार्य है. उनमें आ रही बाधा को जल्द समाप्त कर विकास कार्यो में तेज़ी लाने का आदेश अधिकारीयो को दिया है.
-नरेंद्र सिंह,पूर्वांचल बोर्ड के उपाध्यक्ष