ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी शाह आलम बोले, 2014 में धांधली से जीते थे मुलायम सिंह यादव - 2014 में धांधली से जीते मुलायम सिंह

बसपा प्रत्याशी शाह आलम ने लोकसभा उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा, उपचुनाव में जीत दर्ज होने पर बसपा का नया उदय होगा, 2014 में मुलायम सिंह यादव धांधली से चुनाव जीते थे. शाह आलम गुड्डू जमाली ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया है.

etv bharat
बसपा प्रत्याशी शाह आलम
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:45 PM IST

आजमगढ़: बसपा प्रत्याशी शाह आलम ने लोकसभा उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा, उपचुनाव में जीत दर्ज होने पर बसपा का नया उदय होगा, 2014 में मुलायम सिंह यादव धांधली से चुनाव जीते थे. शाह आलम गुड्डू जमाली ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया है.

नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी ने दावा किया कि उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी. बसपा के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और बसपा की विचारधारा से जुड़े लोगों पर पूरा भरोसा है. विधानसभा चुनाव एआईएमआईएम के टिकट पर लड़कर हारने के बाद बहुजन समाज पार्टी में फिर से शामिल होने पर गुड्डू जमाली ने कहा कि मेरा जन्म ही बसपा में हुआ है. मेरी आत्मा बसपा में बसती है और विधानसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम से मिले सहयोग पर उन्हें धन्यवाद देता हूं.

शाह आलम बोले, 2014 में धांधली से जीते थे मुलायम सिंह यादव

2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मिली हार पर बसपा नेता ने कहा उस समय बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी, बूथ कैपचरिंग और प्रशासनिक दखलअंदाजी हुई थी जिस कारण से मुझे हार मिली थी. उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. एटा, इटावा और मैनपुरी से कई हजार लोग मुलायम सिंह को जिताने आए थे. अगर धांधली नहीं होती तो मेरी जीत निश्चित थी. इस बार सपा का भ्रम टूट जाएगा और मैं तो गुजारिश करूंगा कि डिंपल जी चुनाव लड़े. जिससे हार के बाद यह न कहे सके कि प्रत्याशी कमजोर था.

यह भी पढ़ें-आजमगढ़: सैलून में बाल कटवाने गए युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बीएसपी प्रत्याशी ने आगे कहा, कि उपचुनाव में मुस्लिम समाज विधानसभा जैसी गलती नहीं करेगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज ने एक तरफा वोटिंग समाजवादी पार्टी के पक्ष में की. जबकि उनकी बिरादरी के लोगों ने भी भाजपा को वोट कर दिया. इसलिए अब मुस्लिम समाज के लोग समाजवादी पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है. बसपा का पहला सांसद आजमगढ़ से था और इस बार भी उपचुनाव में जीत दर्ज करके बहुजन समाज पार्टी का नया उदय होगा. 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाएगी. जहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जहां आज नामांकन दाखिल कर दिया वहीं समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: बसपा प्रत्याशी शाह आलम ने लोकसभा उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा, उपचुनाव में जीत दर्ज होने पर बसपा का नया उदय होगा, 2014 में मुलायम सिंह यादव धांधली से चुनाव जीते थे. शाह आलम गुड्डू जमाली ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया है.

नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी ने दावा किया कि उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी. बसपा के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और बसपा की विचारधारा से जुड़े लोगों पर पूरा भरोसा है. विधानसभा चुनाव एआईएमआईएम के टिकट पर लड़कर हारने के बाद बहुजन समाज पार्टी में फिर से शामिल होने पर गुड्डू जमाली ने कहा कि मेरा जन्म ही बसपा में हुआ है. मेरी आत्मा बसपा में बसती है और विधानसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम से मिले सहयोग पर उन्हें धन्यवाद देता हूं.

शाह आलम बोले, 2014 में धांधली से जीते थे मुलायम सिंह यादव

2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मिली हार पर बसपा नेता ने कहा उस समय बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी, बूथ कैपचरिंग और प्रशासनिक दखलअंदाजी हुई थी जिस कारण से मुझे हार मिली थी. उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. एटा, इटावा और मैनपुरी से कई हजार लोग मुलायम सिंह को जिताने आए थे. अगर धांधली नहीं होती तो मेरी जीत निश्चित थी. इस बार सपा का भ्रम टूट जाएगा और मैं तो गुजारिश करूंगा कि डिंपल जी चुनाव लड़े. जिससे हार के बाद यह न कहे सके कि प्रत्याशी कमजोर था.

यह भी पढ़ें-आजमगढ़: सैलून में बाल कटवाने गए युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बीएसपी प्रत्याशी ने आगे कहा, कि उपचुनाव में मुस्लिम समाज विधानसभा जैसी गलती नहीं करेगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज ने एक तरफा वोटिंग समाजवादी पार्टी के पक्ष में की. जबकि उनकी बिरादरी के लोगों ने भी भाजपा को वोट कर दिया. इसलिए अब मुस्लिम समाज के लोग समाजवादी पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है. बसपा का पहला सांसद आजमगढ़ से था और इस बार भी उपचुनाव में जीत दर्ज करके बहुजन समाज पार्टी का नया उदय होगा. 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाएगी. जहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जहां आज नामांकन दाखिल कर दिया वहीं समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.