आजमगढ़: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आजमगढ़ से सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधने से पहले अखिलेश यादव अपनी सरकार में किये गए कारनामों को याद करें.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा
- अखिलेश यादव सपा कार्यकाल के दौरान किए गए अपने कार्यों को याद करें.
- इन कार्यों में उनके दामन पर बहुत दाग लगे हैं.
- सपा की सरकार में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम किया जाता था.
- अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में विकास कार्य नहीं किया.
- इसी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव भी सांसद चुने गए थे.
ये भी पढ़ें: भाजपा जनता से हार गई है: अखिलेश यादव
- पिता और पुत्र के सांसद होने के बावजूद आजमगढ़ का विकास नहीं हुआ.
- भाजपा पर निशाना साधने से पहले अखिलेश यादव को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए.
- अखिलेश यादव भ्रष्टाचारी आजम खान को बचाने का काम कर रहे हैं.
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर राकेश त्रिपाठी ने कहा
- प्रदेश में हत्याओं का होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
- जहां पर भी हत्या की घटनाएं हुई हैं, उसका खुलासा किया जा रहा है.
- जो भी आरोपी हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
- पिछली सरकार में अपराधियों को पनाह मिलती थी.
- आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन अपराधियों का मनोबल तोड़ रही है.
ये भी पढ़ें: समाप्ति के बाद भी डिप्टी सीएम के पोर्टफोलियो में शुमार है मनोरंजन कर विभाग
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर प्रवक्ता ने कहा
- यदि दुर्भावना से मोदी सरकार ने काम किया होता तो पहले कार्यकाल में ही चिदंबरम को गिरफ्तार कर लेती.
- पी चिदंबरम गृह मंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं तो फिर सीबीआई के डर से क्यों भाग रहे थे.
- 24 पेज का जजमेंट बता रहा है कि उन्होंने क्या किया है.
- विदेशों में बंगले रिजॉर्ट क्लब जो बनाए गए हैं, यह मेहनत मजदूरी करके नहीं बनाए गए हैं.
- कांग्रेस को पाई-पाई का हिसाब देना होगा.