ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर वसूली करने वाले दो जेई बर्खास्त

आजमगढ़ में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर पैसा वसूलने वाले दो सर्वेयरों को बर्खास्त कर दिया गया है. इस योजना के तहत डूडा विभाग जिले में आवास बना रहा है. इसमें कार्य करने वाले दोनों जेई लोगों से रिश्वत मांग रहे थे.

etv bharat
वसूली करने वाले दो जेई बर्खास्त
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:59 PM IST

आजमगढ़: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर दो व्यक्तियों से वसूली का मामला सामने आया. डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर जिला नगरीय विकास अभिकरण एके पांडेय ने मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट में दो सर्वेयर दोषी पाए. पीओ डूडा ने दोनों सर्वेयर बर्खास्त कर दिये.

जानकारी देते डूडा अधिकारी एके पांडे

नगर पंचायत बूढ़नपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत डूडा विभाग आवास बना रहा है. इसके लिए शासन स्तर पर संस्था बीएलजी की देखरेख में जनपदों में कार्य करवाया जा रहा रहा है. जिला स्तर पर जिला समन्वयक और उनके अंडर जेई रखे गए हैं. बूढ़नपुर में तैनात राकेश गुप्ता और विपिन कुमार चौधरी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायतें लगातार आ रही थीं. डूडा के अधिकारी पीओ एके पांडेय को भी इनकी शिकायत की गई थी.

मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिली गैंगस्टर की पत्नी, कुर्की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग

पीओ एके पांडेय ने बताया कि उन्होंने इस शिकायत से जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, पीओ डूडा एके पांडेय जांच करने के लिए बूढ़नपुर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 50 लाभार्थियों से बातचीत की. तभी कई लोगों ने बताया कि उनसे सर्वेयरों ने पैसा मांगा था. डूडा ने इस शिकायत को लेकर सर्वेयरों से भी पूछताछ की. जहां सर्वेयरों ने वसूली करने के आरोप को स्वीकार किया. डूडा पीओ एके पांडेय ने सर्वेयर राकेश गुप्ता और विपिन कुमार चौधरी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर दो व्यक्तियों से वसूली का मामला सामने आया. डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर जिला नगरीय विकास अभिकरण एके पांडेय ने मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट में दो सर्वेयर दोषी पाए. पीओ डूडा ने दोनों सर्वेयर बर्खास्त कर दिये.

जानकारी देते डूडा अधिकारी एके पांडे

नगर पंचायत बूढ़नपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत डूडा विभाग आवास बना रहा है. इसके लिए शासन स्तर पर संस्था बीएलजी की देखरेख में जनपदों में कार्य करवाया जा रहा रहा है. जिला स्तर पर जिला समन्वयक और उनके अंडर जेई रखे गए हैं. बूढ़नपुर में तैनात राकेश गुप्ता और विपिन कुमार चौधरी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायतें लगातार आ रही थीं. डूडा के अधिकारी पीओ एके पांडेय को भी इनकी शिकायत की गई थी.

मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिली गैंगस्टर की पत्नी, कुर्की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग

पीओ एके पांडेय ने बताया कि उन्होंने इस शिकायत से जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, पीओ डूडा एके पांडेय जांच करने के लिए बूढ़नपुर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 50 लाभार्थियों से बातचीत की. तभी कई लोगों ने बताया कि उनसे सर्वेयरों ने पैसा मांगा था. डूडा ने इस शिकायत को लेकर सर्वेयरों से भी पूछताछ की. जहां सर्वेयरों ने वसूली करने के आरोप को स्वीकार किया. डूडा पीओ एके पांडेय ने सर्वेयर राकेश गुप्ता और विपिन कुमार चौधरी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.