आजमगढ़: जनपद की पुलिस और स्वाट टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया गया है, जो मोबाइल टावरों से बैटरी को चुराकर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर 15 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद किया है.
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने सोमवार को बताया कि पिछले कई दिनों से मोबाइल कंपनियों के टावर से बैटरी चोरी करने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रही थी. इसको देखते हुए पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया था. इसी दौरान पुलिस को जानाकारी मिली कि चोरी करने वाले चोर एक बोलेरों व एक पिकअप से सठियांव के तरफ से जहानागंज की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना पर स्वाट टीम व जहानगंज पुलिस की टीमों ने बजहा मोड के पास से मुठभेड़ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्वाट टीम और पुलिस की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी ने बताया कि चोरी का सामान खरिदने वाले कबाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं. एक आदमी जो कबाड़ी का काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी रेकी करता है. ये सभी आरोपी टावर से बैटरी चुराने का काम करते थे. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी आजमगढ़ व मऊ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 3 वाहन, 75 बैटरी 8 कुंतल लेड आदि बरामद किया है. एसपी सिटी ने बताया कि इनके गैंग के अभी 3 सदस्य फरार चल रहे हैं. पुलिस की टीमें जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी. साथ ही सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को कुर्क करेगी.
यह भी पढ़ें- Saharanpur News: जल्द अमीर बनने के लिए कंप्यूटर से नाम और फोटो बदल कर बेचे प्लाट