आजमगढ़: जिले के हॉटस्पॉट वसई ईस्ट जोन वाले इलाके को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय 20 अप्रैल से खुलेंगे. शनिवार को जिला कार्यालय में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी. डीएम ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने 20 अप्रैल से सरकारी कार्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है, उसी क्रम में जिले के भी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे. इस दौरान जिले के हॉटस्पॉट व सेंसिटिव जोन वाले सभी क्षेत्र बंद रहेंगे.
डीएम ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक समूह क और ख के सभी कर्मचारी ऑफिस में उपस्थित रहेंगे. वहीं, ग और घ के तिहाई कर्मचारी ऑफिस में ड्यूटी करेंगे. बाकी बचे कर्मचारी मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी ड्यूटी पूरी करेंगे. डीएम ने सभी कर्मचारियों को ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया है, जिससे जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.