आजमगढ़ : जिले में प्रशासन ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में अवैध अतिक्रमण को ढहाया. कार्रवाई के दौरान अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का लोगों ने विरोध किया. हालांकि प्रशासन के आगे किसी की दबंगई नहीं चली. प्रशासन ने जिला अस्पताल में ब्लड बैंक पास में अवैध रूप से बनी दुकान को ढहा दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल परिसर में अवैध रूप से बनाई गई दुकानें मिलीं. इस संबंध में जब जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन से पूछा, तो उन्होंने सटीक जवाब नहीं दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने 3 दिनों के अंदर अस्पताल परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने निर्देश पर बुधवार की शाम को एसडीएम बुलडोजर के साथ अस्पताल परिसर में पहुंच गए और अतिक्रमण हटावाने लगे. एसडीएम सदर जेआर चौधरी ने बताया कि 3 दिन पूर्व जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिए थे. जिलाधिकारी के आदेश के आदेश का अनुपालन करते हुए अस्पताल परिसर से अतिक्रमण को हटाया गया है.
इसे पढ़ें- कौशांबीः हत्या के बाद रेप करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार