आजमगढ़: आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर गुरुवार की सुबह 10 बजे एटीएस की टीम पहुंची. चार गाड़ियों में सवार एटीएस की टीम ने थाने पहुंचकर लोकल पुलिस को साथ लिया. इसके बाद टीम मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो महमूदपुर गांव में आंतकी सबाउद्दीन के घर पहुंची. सबाउद्दीन के घर लगभग 10 मिनट तक पूछताछ के बाद एटीएस टीम पड़ोस के ही एक जनरल स्टोर में पहुंची. वहां एक युवक से पूछताछ की.
सूत्रों के अनुसार एटीएस की टीम जनरल स्टोर पर युवक से किसी चिप के बारे में पूछताछ कर रही थी. जनरल स्टोर वाले युवक के साथ एटीएस टीम ने एक पोखरी तक छानबीन की. इसके साथ ही गांव के दो अन्य स्थानों पर जाकर एटीएस ने उस युवक के साथ गहरी छानबीन और पूछताछ की. अचानक एटीएस के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है. संदिग्ध आंतकी सबाउद्दीन को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:यूपी ATS से बौखलाए आतंकी संगठन, मुंबई को उड़ाने की दी धमकी
मिली जानकारी के अनुसार बीते 9 अगस्त को लखनऊ एटीएस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव से ही आईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन की गिरफ्तारी की थी. उस पर जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन एवं आईएस से संपर्क में रहने का आरोप है. इसके साथ ही युवाओं को ब्रेनवॉश कर जेहादी बनाने का भी सबाउद्दीन पर आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें:आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद शकील की जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज