ETV Bharat / state

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर बोले-चाहे पीएम मोदी आ जाएं या सीएम योगी...बदलाव की लहर नहीं रुकेगी - PM Modi news

आजमगढ़ की दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा व सुभासपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे पीएम मोदी आ जाएं या सीएम योगी, बदलाव की लहर नहीं रुकेगी. इस बार जनता बीजेपी को हटाकर ही मानेगी.

े्िु
्िु्
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:54 PM IST

आजमगढ़ः दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा व सुभासपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे पीएम मोदी आ जाएं या सीएम योगी, बदलाव की लहर नहीं रुकेगी. इस बार जनता बीजेपी को हटाकर ही मानेगी. इस मौके पर सपा नेता आदिल शेख ने भी बीजेपी पर हमला बोला.

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को सपा व सुभासपा के संयुक्त गठबंधन के बाद ही भाजपा का खदेड़ा तय हो गया है. पूरे प्रदेश में भय, भूख, भ्रष्टाचार और अपराध फैला हुआ है.

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने बीजेपी पर बोला हमला.

भाजपा नेताओं के पास कुछ नहीं है. प्रदेश में अपराध चरम पर है. बदलाव की लहर चल चुकी है. अब चाहे पीएम मोदी आ जाएं या सीएम योगी या फिर गृह मंत्री अमित शाह...बदलाव की यह लहर रुकने वाली नहीं.

प्रदेश में बिजली के बिल के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है. कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को आना था पर वह किन्हीं कारणों से नहीं आ सके.

अरविंद राजभर बोले, 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा भाजपा के साथ थी. भाजपा ने धोखा दिया. इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता व सुभासपा भाजपा को करारा जवाब देगी.

झांसी रेलवे स्टेशन बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि योगी सरकार को नाम बदलने की इतनी चिंता है तो भर्तियों का माहौल बदलें. आज युवा बेरोजगार घूम रहा है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य


राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने सपा नेताओं के घर हो रही छापेमारी के सवाल पर कहा कि भाजपा भयभीत हो चुकी है. इसी कारण ब्राह्मस्त्र का प्रयोग कर रही है.

प्रदेश में बदलाव की लहर चल चुकी है. भाजपा के ब्राह्मस्त्र का जवाब देने के लिए श्रीकृष्ण की भूमिका में अखिलेश यादव व अर्जुन की भूमिका में ओम प्रकाश राजभर खड़े हैं, वे भाजपा के हर हमले का जवाब देंगे. इस बार यह गठबंधन 400 के पार जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा व सुभासपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे पीएम मोदी आ जाएं या सीएम योगी, बदलाव की लहर नहीं रुकेगी. इस बार जनता बीजेपी को हटाकर ही मानेगी. इस मौके पर सपा नेता आदिल शेख ने भी बीजेपी पर हमला बोला.

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को सपा व सुभासपा के संयुक्त गठबंधन के बाद ही भाजपा का खदेड़ा तय हो गया है. पूरे प्रदेश में भय, भूख, भ्रष्टाचार और अपराध फैला हुआ है.

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने बीजेपी पर बोला हमला.

भाजपा नेताओं के पास कुछ नहीं है. प्रदेश में अपराध चरम पर है. बदलाव की लहर चल चुकी है. अब चाहे पीएम मोदी आ जाएं या सीएम योगी या फिर गृह मंत्री अमित शाह...बदलाव की यह लहर रुकने वाली नहीं.

प्रदेश में बिजली के बिल के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है. कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को आना था पर वह किन्हीं कारणों से नहीं आ सके.

अरविंद राजभर बोले, 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा भाजपा के साथ थी. भाजपा ने धोखा दिया. इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता व सुभासपा भाजपा को करारा जवाब देगी.

झांसी रेलवे स्टेशन बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि योगी सरकार को नाम बदलने की इतनी चिंता है तो भर्तियों का माहौल बदलें. आज युवा बेरोजगार घूम रहा है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य


राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने सपा नेताओं के घर हो रही छापेमारी के सवाल पर कहा कि भाजपा भयभीत हो चुकी है. इसी कारण ब्राह्मस्त्र का प्रयोग कर रही है.

प्रदेश में बदलाव की लहर चल चुकी है. भाजपा के ब्राह्मस्त्र का जवाब देने के लिए श्रीकृष्ण की भूमिका में अखिलेश यादव व अर्जुन की भूमिका में ओम प्रकाश राजभर खड़े हैं, वे भाजपा के हर हमले का जवाब देंगे. इस बार यह गठबंधन 400 के पार जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.