आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा लाइव कॉसर्ट प्रस्तुत करने पहुंचे. उन्होनें 'दमा दम मस्त कलंदर' से समा बांध दिया. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति की. जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि आजमगढ़ आने पर मैंने यह सोचा कि कैफी आजमी का कौन सा कलाम सुनाऊं यह ऐसी जमीन है, जो कैफी आज़मी जैसे लोगों को दिया है. जिनकी हम बहुत इज्जत करते है.
पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमले के सवाल पर उनका कहना था कि पाकिस्तान में भारत के कलाकार ही नहीं सब्जियां, पानी के साथ ही हवा भी बैन कर देनी चाहिए.
जिस तरह का माहौल इस समय बना है. उसके हिसाब से भारत को सब कुछ बैन कर देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एयर स्ट्राइक की तारीफ करते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद बच्चा बच्चा जाग उठा है. हर व्यक्ति के अंदर हिम्मत बढ़ गई है.