आजमगढ़: कोर्ट परिसर में हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आजमगढ़ दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था में कुल 67 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. वहीं कोर्ट परिसर में 8 प्रवेश द्वारों को 4 कैटेगरी में विभाजित किया गया है.
तालाशी के बाद मिलेगा प्रवेश
आजमगढ़ जिला न्यायालय में कुल 8 गेट हैं, जिनसे अलग-अलग लोगों का प्रवेश होगा. जिला जज की अदालत में प्रवेश के लिए कुल तीन गेट हैं, इसमें से एक गेट से जज तो दूसरे से वकील और तीसरे गेट से वादियों का प्रवेश होगा. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर बैग स्कैनर लगेगा. गेट पर तैनात महिला और पुरुष सिपाहियों द्वारा विशेष तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
सिर्फ जज के वाहन को मिलेगा परिसर में प्रवेश
दूसरी तरफ भवन में कुल पांच गेट हैं. इसमें से जज और वकीलों के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. कचहरी परिसर में जज को छोड़कर किसी भी वाहन की प्रवेश नहीं मिलेगा.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए 8 गेटों को विभाजित किया गया है. इसमें 1 गेट एक्सक्लूसिव है, जहां कुछ विशेष लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. परिसर में तीस कैमरे लगाए गए हैं जो यहां की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही बार कॉउंसिल से कहकर वकील के लिए पहचान पत्र बनवाने की अपील की गई है. बिना परिचय पत्र के इन्हें भी एंट्री नहीं दी जाएगी.
67 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
एसपी ने बताया कि कुल 67 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं इन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई है. परिसर में आने वाले हर व्यक्ति के बैग को चेक करने के बाद में ही इन्हें परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- CAA पर बीजेपी सांसद का तंज, 'सत्ता बिना जल से निकली मछली हो गए राहुल गांधी और अखिलेश'