आजमगढ़: जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एनएच-233 पर घने कोहरे के कारण स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. एक पार्टी इस हादसे में 4 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए. घायल बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.
- जनपद के सहारे स्थित करतारपुर पर जीडी ग्लोबल स्कूल की बस और ट्रक में टक्कर हो गई.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
- ट्रक की टक्कर में बाद 3 बच्चे घायल हो गए.
- सभी घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.
मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: बच्ची से दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार