आजमगढ़ः महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले पर पूरी दुनिया के मुसलमानों से सब्र के साथ शांति बनाए रखने की अपील की. अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि फैसले आने की पूर्व संध्या पर अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने सभी मुसलमानों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसी भी प्रकार से टिप्पणी कर प्रतिक्रिया करने से मना किया है.
अबु आजमी ने कहा कि हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. यदि हमारे साथ ज्यादती हुई, तो इसका फैसला अल्लाह की अदालत में होगा. जिसको कोई नहीं बदल सकता. सपा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अयोध्या मामले पर जो भी प्रतिक्रिया व्यक्त करना है, वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलमा तय करेगा. जो इस मुकदमे में मुस्लिम पक्ष की ओर से पैरोकारी कर रहा है.
क्या है सुप्रीम फैसला
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने एडीजी आशुतोष पांडेय से खास बातचीत की. इस पूरे मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने की.