आजमगढ़ः बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से खफा शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल रहमान के नेतृत्व में बीती रात कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन किया गया. जिसमें छात्र नेता ने भड़काऊ भाषण दिये. जिसका वीडियो किसी ने आजमगढ़ पुलिस को ट्वीट कर दिया. जिसे देखने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में रख लिया.
दरअसल एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने विवादित बयान दिया था. उनके बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है. बयान से आक्रोशित शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को कॉलेज गेट के साथ हाथों में पम्पलेट लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने भड़काऊ भाषण दिया.
अब्दुल रहमान पर धार्मिक उन्माद भड़काने वाला भड़काऊ बयान दिया है. भड़काऊ भाषण का वीडियो किसी ने ट्विटर पर आजमगढ़ पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छात्र नेता अब्दुल रहमान पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने किए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सात जिलों के बदले कप्तान
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि ट्वीटर के माध्यम से जानकारी मिली कि अब्दुल रहमान नामक शख्स ने भड़काऊ भाषण दिया और नफरत फैलाने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने धारा 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.