आजमगढ़ : अहिरौला थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. जहरीला पदार्थ पीने से युवती की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि परिजनों ने युवक को जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- युवक और युवती अहिरौला थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
- युवती के घर के सामने ही युवक की हार्डवेयर की दुकान थी.
- इनका कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ही शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी को लेकर विरोध कर रहे थे.
- दोनों ने दुकान के बगल के एक रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया.
यह प्रेमी युगल सजातीय होने के कारण आपस में शादी नहीं कर पा रहे थे और इनकी शादी का घर वाले विरोधी कर रहे थे. इस कारण इस प्रेमी युगल ने ऐसा कदम उठाया है. युवती के परिजनों ने तहरीर दी है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक