आजमगढ़: जनपद में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,622 हो गई है. इसमें से 626 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस वायरस से अब तक 27 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 969 है.
यूपी के आजमगढ़ में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में जनपद से कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,622 हो गई है. सीएमओ एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.
सीएमओ ने बताया कि अब तक 626 पूर्व संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 27 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई है. जनपद में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 969 है.
यह भी पढ़ें- मऊ में कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा
बता दें कि जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन भले ही संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कड़ाई से अनुपालन करा रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.