आजमगढ़: कोरोना काल में जहां पुलिस मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रही है, तो वहीं डीआईजी आजमगढ़ की पहल पर गंभीर बीमारी से जूझ रही तीन दिन की मासूम की जान बच गई. डीआईजी की अपील के बाद मऊ पुलिस के तीन जवान मासूम को खून देने पहुंच गए, हालांकि एक यूनिट ब्लड से ही काम चल गया.
डीआईजी आजमगढ़ से मदद की गुहार
जानकारी के मुताबित गाजीपुर के रहने वाले रिजवान की तीन दिन की मासूम बच्ची की जान खतरे में थी, उसे ओ निगेटिव ब्लड की जरूरत थी. लेकिन इंतजाम नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद रिजवान ने डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे को फोन के द्वारा अपनी बच्ची की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि साहब ब्लड नहीं मिल पा रहा है. वह गाजीपुर का रहने वाला है और इलाज मऊ जनपद में चल रहा है. जानकारी मिलते ही डीआईजी आजमगढ़ ने एसपी मऊ को अलर्ट करते हुए पूरी मदद करने की अपील की. इसके बाद पुलिस लाइंस से तीन सिपाहियों काे रिजवान के पास भेज दिया. डॉक्टर ने एक यूनिट ब्लड की जरूरत बताई, तो कांस्टेबल अरुण कुमार रॉय ने अपना खून दिया.
इसे भी पढ़ें-पहले तो एसपी ने किया इंकार, फिर खुद ही बरामद किया जहरीली शराब का जखीरा
-
*परहित सरिस धरम नहि भाई।*
— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सही अर्थों में नर सेवा ही नारायण सेवा है।
हमें आप पर गर्व है मऊ पुलिस..@Uppolice @dgpup @UPGovt @myogioffice @adgzonevaranasi @digazamgarh @PMOIndia @IPS_Association @112UttarPradesh @AwasthiAwanishK https://t.co/fQNAVRydEi
">*परहित सरिस धरम नहि भाई।*
— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 20, 2021
सही अर्थों में नर सेवा ही नारायण सेवा है।
हमें आप पर गर्व है मऊ पुलिस..@Uppolice @dgpup @UPGovt @myogioffice @adgzonevaranasi @digazamgarh @PMOIndia @IPS_Association @112UttarPradesh @AwasthiAwanishK https://t.co/fQNAVRydEi*परहित सरिस धरम नहि भाई।*
— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 20, 2021
सही अर्थों में नर सेवा ही नारायण सेवा है।
हमें आप पर गर्व है मऊ पुलिस..@Uppolice @dgpup @UPGovt @myogioffice @adgzonevaranasi @digazamgarh @PMOIndia @IPS_Association @112UttarPradesh @AwasthiAwanishK https://t.co/fQNAVRydEi
डीआईजी ने की सराहना
डीआईजी ने ट्वीट कर लिखा कि मऊ पुलिस हमे आप पर गर्व है. सही माईने में नर सेवा ही नारायण सेवा है. डीआईजी की पहल और एसपी मऊ की सक्रियता से जहां तीन पुलिस कर्मियों ने बच्ची की जान बचाने को अपनी तत्परता दिखाई, तो वही उनके इस प्रयास की सराहना हो रही है. तीन दिन की मासूम अब सुरक्षित है.