आजमगढ़: जिले में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की रिपोर्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 402 हो गई है. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में 267 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं जनपद में 125 ऐसे एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जनपद के जिलाधिकारी और कमिश्नर के साथ-साथ बड़े अधिकारी जूम एप के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही जनपद में लगातार कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाए जा रहे हैं.
जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने के साथ-साथ सभी को मास्क लगाने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे जनपद में संक्रमण को रोका जा सके.
जनपद के 90 प्रतिशत इलाके कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन के साथ-साथ आम जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हालांकि जिला प्रशासन लगातार जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए नए प्रयोग कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.