ETV Bharat / state

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोग झुलसे - 13 लोग बिजली से झुलसे

आजमगढ़ में बारिश में पेड़ के नीचे खड़े 13 लोग आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV  BHARAT
13 लोग झुलसे
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 6:29 PM IST

आजमगढ़: जिले के मार्टीनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत आम गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 महिला मजदूरों समेत 13 लोग झुलस गए. सभी मजदूर खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. सभी घायल मजदूरों का पीएचसी मार्टीनगंज में इलाज चल रहा.

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आम गांव में जितेंद्र कश्यप के खेत में गांव इमादपुर के बारह से अधिक मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. इस दौरान बरसात शुरू हो गयी. पानी से बचने के लिए सभी एक बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गए. तभी एकाएक आकाशीय बिजली बरगद के पेड़ पर गिरी, जिससे सभी मजदूर झुलस गए. घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज में भर्ती कराया. झुलसे मजदूरों में सुशील, इन्द्रजीत, शारदा, शर्मिला, चंदा, सरित, चन्द्रकला, मूला देवी सुशीला, करिश्मा, रेशम, कलावती और प्यारी निवासीगण इमादपुर शामिल है.


यह भी पढ़ें:वाराणसी : आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के शिखर पर ऊपरी हिस्सा टूटकर गिरा

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 मजदूर झुलसे हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत ठीक है. सभी को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जिले के मार्टीनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत आम गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 महिला मजदूरों समेत 13 लोग झुलस गए. सभी मजदूर खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. सभी घायल मजदूरों का पीएचसी मार्टीनगंज में इलाज चल रहा.

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आम गांव में जितेंद्र कश्यप के खेत में गांव इमादपुर के बारह से अधिक मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. इस दौरान बरसात शुरू हो गयी. पानी से बचने के लिए सभी एक बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गए. तभी एकाएक आकाशीय बिजली बरगद के पेड़ पर गिरी, जिससे सभी मजदूर झुलस गए. घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज में भर्ती कराया. झुलसे मजदूरों में सुशील, इन्द्रजीत, शारदा, शर्मिला, चंदा, सरित, चन्द्रकला, मूला देवी सुशीला, करिश्मा, रेशम, कलावती और प्यारी निवासीगण इमादपुर शामिल है.


यह भी पढ़ें:वाराणसी : आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के शिखर पर ऊपरी हिस्सा टूटकर गिरा

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 मजदूर झुलसे हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत ठीक है. सभी को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.