आजमगढ़: पंजाब के पटियाला से 1188 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन गुरूवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची. अपने घर पहुंचते ही यात्रियों का दर्द छलक पड़ा. यात्रियों ने बताया कि वहां रोज लोगों के नाम और पते नोट किए जाते थे, सरकार राशन देने का आश्वासन देती थी. इसके बाद भी 4 दिन बीत जाते थे राशन मिलने में. जिसके बाद वह अपने घर आने को मजबूर हो गए.
![1188-laborers-arrived-in-from-patiala-to-azamgarh-by-special-train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-aza-02-yatri-dard-pkg-7205224_07052020140104_0705f_01311_192.jpg)
यात्रियों ने बताया कि पटियाला में खाने-पीने की बहुत समस्या हो रही थी. सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही थी. 4 दिन से खाना नहीं मिलने के कारण वह भूखे सोने को मजबूर थे.
दूसरी तरफ पंजाब के पटियाला से अपने घर पहुंचने की खुशी भी यात्रियों के चेहरे पर देखने को मिली. पंजाब के पटियाला में रहने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि रास्ते में न तो कहीं ट्रेन रुकी, और न ही प्रशासन की तरफ से रास्ते में हम लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया. हम लोग भूखे पेट यात्रा करने को मजबूर थे.
वहीं आजमगढ़ पहुंचे सभी यात्रियों का प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण कराया. वहीं उनके गंतव्य स्थल तक भेजने के लिए 50 बसों का इंतजाम किया गया था. जिसकी मदद से उन्हें उनके गनतव्य तक भेजा जा रहा.
से भी पढ़ें- नॉन कोविड-19 अस्पतालों को संक्रमण से बचाने के लिए बनाएं व्यवस्था: मुख्य सचिव