आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक 11 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. दुष्कर्म का आरोप मासूम के नाना पर ही लगा है. पीड़िता की तहरीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- जिले के बरदह थाना क्षेत्र का मामला.
- ग्यारह साल की मासूम से नाना ने दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम.
- बताया जा रहा है जब पीड़िता की मां घर से बाहर गई थी तब आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा केंद्र से पकड़े गए 7 मुन्नाभाई
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पीड़िता के नाना का दोस्त था. थाने पर जैसे ही सूचना मिली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.