अयोध्याः अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थिति में की गई आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक युवक शाहिद के परिजनों ने दावा किया है कि उसके दोस्त उसका मजाक उड़ाते थे और उसे चिढ़ाते थे. इसी वजह से उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया. परिजनों के मुताबिक मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में भी कुछ इसी तरह की बातों का जिक्र किया गया था. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मृतक के भाई ने बताया कि उसके दोस्त उससे हंसी-मजाक करते थे. सार्वजनिक जगहों पर उसे चिढ़ाते थे, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली है. युवक के परिजनों का कहना है कि पिछले 2 महीने से अपने दोस्तों की किसी बात को लेकर शाहिद लगातार मानसिक पीड़ा से ग्रसित था. इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द शाहिद के दोस्तों को गिरफ्तार किया जाए.
पढ़ेंः टॉफी देने के बहाने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
सीओ डॉ राजेश तिवारी में बताया कि कल एक युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था और परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप