ETV Bharat / state

अयोध्या: जैन मंदिर में झारखंड से आई महिला की मौत, बिना जांच के मंदिर प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार - कोरोना वायरस खबर

अयोध्या के जैन मंदिर में झारखंड से आयी एक महिला की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद मंदिर प्रांगण में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

funeral ceremony in jain temple
जैन मंदिर में महिला का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:41 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में रायगंज स्थित जैन मंदिर में एक महिला की मौत के बाद उसका मंदिर प्रांगण में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बिना मेडिकल टीम के परीक्षण किए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं मामले में प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है. प्रशासन को कहना है कि महिला को कोरोना (COVID-19) के कोई लक्षण नहीं थे.

मामला अयोध्या के रायगंज स्थित जैन मंदिर का है, जहां मंगलवार को एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मंदिर प्रशासन ने आनन-फानन में मंदिर प्रांगण में ही महिला का अंतिम संस्कार करवा दिया. बताया जा रहा है इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना मेडिकल कराए ही अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण 1962 में हुआ था. उसके बाद से आज तक मंदिर में कभी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया. पहली बार जैन मंदिर में अंतिम संस्कार किया जाना कई सारे सवाल खड़े करता है. लोगों ने महिला के कोरोना से ग्रसित होने की आशंका व्यक्त की है.

बता दें कि अयोध्या के रायगंज स्थित जैन मंदिर घनी आबादी वाले क्षेत्र में है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की उम्र 73 साल थी. जानकारी के अनुसार 23 मार्च को झारखंड से 27 लोग अयोध्या पहुंचे थे. लाॅकडाउन के बाद सभी अयोध्या में रुक गए और इनमें से एक वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ गई. गंभीर हालत के चलते उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मानें तो बिना जांच के शव का अंतिम संस्कार किया जाना गलत है. रायगंज घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिस क्षेत्र में जैन मंदिर स्थित है, वहां आसपास लोगों के संक्रमण का खतरा है. लोगों का मानना है कि महिला करोना (COVID-19) से संक्रमित हो सकती थी. इसलिए शव के अंतिम संस्कार से पहले जांच कराया जाना आवश्यक था. वहीं मंदिर प्रशासन का दावा है कि महिला को कोरोना नहीं था.

अयोध्या: राम नगरी में रायगंज स्थित जैन मंदिर में एक महिला की मौत के बाद उसका मंदिर प्रांगण में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बिना मेडिकल टीम के परीक्षण किए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं मामले में प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है. प्रशासन को कहना है कि महिला को कोरोना (COVID-19) के कोई लक्षण नहीं थे.

मामला अयोध्या के रायगंज स्थित जैन मंदिर का है, जहां मंगलवार को एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मंदिर प्रशासन ने आनन-फानन में मंदिर प्रांगण में ही महिला का अंतिम संस्कार करवा दिया. बताया जा रहा है इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना मेडिकल कराए ही अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण 1962 में हुआ था. उसके बाद से आज तक मंदिर में कभी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया. पहली बार जैन मंदिर में अंतिम संस्कार किया जाना कई सारे सवाल खड़े करता है. लोगों ने महिला के कोरोना से ग्रसित होने की आशंका व्यक्त की है.

बता दें कि अयोध्या के रायगंज स्थित जैन मंदिर घनी आबादी वाले क्षेत्र में है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की उम्र 73 साल थी. जानकारी के अनुसार 23 मार्च को झारखंड से 27 लोग अयोध्या पहुंचे थे. लाॅकडाउन के बाद सभी अयोध्या में रुक गए और इनमें से एक वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ गई. गंभीर हालत के चलते उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मानें तो बिना जांच के शव का अंतिम संस्कार किया जाना गलत है. रायगंज घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिस क्षेत्र में जैन मंदिर स्थित है, वहां आसपास लोगों के संक्रमण का खतरा है. लोगों का मानना है कि महिला करोना (COVID-19) से संक्रमित हो सकती थी. इसलिए शव के अंतिम संस्कार से पहले जांच कराया जाना आवश्यक था. वहीं मंदिर प्रशासन का दावा है कि महिला को कोरोना नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.