ETV Bharat / state

सीएम योगी के ड्रीम सिटी की हकीकत आयी सामने, BJP विधायक के घर के सामने होता है जलभराव - ayodhya bjp mla viral video

भले ही योगी सरकार विकास के दावे कर रही हो लेकिन अयोध्या में बीजेपी विधायक के घर के सामने जलभराव की समस्या इन दावों को मुंह चिढ़ाती दिख रही है. ये वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

video of water logging at bjp mla residence in ayodhya goes viral
video of water logging at bjp mla residence in ayodhya goes viral
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 4:37 PM IST

अयोध्या: दो घंटे की बरसात में शहर की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. अयोध्या में बीजेपी विधायक के घर के सामने अगर ये हाल है तो शहर का अंदाजा लगाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. विधायक को सड़क पार करने के लिए अपने घर से ई-रिक्शा से निकलना पड़ता है. तब जाकर वो सड़क पर अपनी गाड़ी में बैठते हैं.

अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी में शुमार की जाती है. सरकार का दावा है कि अयोध्या में बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास की बयार बह रही है. चाहे देश के प्रधानमंत्री हो प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या जिले के सांसद, हर किसी की नजर अयोध्या में हुए विकास कार्यों पर रहती है. कहा जाता है कि इतना विकास किसी और जिले का नहीं हुआ लेकिन दो घंटे की बरसात में शहर की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

अयोध्या के विधायक को भी अपने घर के सामने जलभराव होने के कारण ई-रिक्शा की मदद से घर से बाहर निकलना पड़ता है और सड़क पर जाकर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ता है. मंगलवार की दोपहर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जब अपने घर से बाहर निकले तो घर के सामने सड़क पर घुटनों से ऊपर तक पानी भरा था. मजबूर होकर उन्हें अपनी कार तक जाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ा. यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ और लेटे हनुमान मंदिर के महंत, संतों ने की चादरपोशी


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अपने घर की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं और घर के सामने घुटनों तक पर पानी देखकर एक ई रिक्शा की मदद लेते हैं और उस पर बैठकर पानी से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. इस दौरान जब एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने हाथ जोड़कर वीडियो ना बनाने की बात भी कही.

अयोध्या नगर निगम के भ्रष्टाचार और लापरवाही का ये वीडियो सबके सामने आ गया. विपक्ष ने इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया. बारिश होते ही शहर के कई बड़े इलाकों में जलभराव हो जाता है. इस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अयोध्या: दो घंटे की बरसात में शहर की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. अयोध्या में बीजेपी विधायक के घर के सामने अगर ये हाल है तो शहर का अंदाजा लगाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. विधायक को सड़क पार करने के लिए अपने घर से ई-रिक्शा से निकलना पड़ता है. तब जाकर वो सड़क पर अपनी गाड़ी में बैठते हैं.

अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी में शुमार की जाती है. सरकार का दावा है कि अयोध्या में बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास की बयार बह रही है. चाहे देश के प्रधानमंत्री हो प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या जिले के सांसद, हर किसी की नजर अयोध्या में हुए विकास कार्यों पर रहती है. कहा जाता है कि इतना विकास किसी और जिले का नहीं हुआ लेकिन दो घंटे की बरसात में शहर की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

अयोध्या के विधायक को भी अपने घर के सामने जलभराव होने के कारण ई-रिक्शा की मदद से घर से बाहर निकलना पड़ता है और सड़क पर जाकर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ता है. मंगलवार की दोपहर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जब अपने घर से बाहर निकले तो घर के सामने सड़क पर घुटनों से ऊपर तक पानी भरा था. मजबूर होकर उन्हें अपनी कार तक जाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ा. यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ और लेटे हनुमान मंदिर के महंत, संतों ने की चादरपोशी


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अपने घर की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं और घर के सामने घुटनों तक पर पानी देखकर एक ई रिक्शा की मदद लेते हैं और उस पर बैठकर पानी से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. इस दौरान जब एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने हाथ जोड़कर वीडियो ना बनाने की बात भी कही.

अयोध्या नगर निगम के भ्रष्टाचार और लापरवाही का ये वीडियो सबके सामने आ गया. विपक्ष ने इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया. बारिश होते ही शहर के कई बड़े इलाकों में जलभराव हो जाता है. इस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.