अयोध्या: अक्सर आपने फिल्मी पर्दे पर नाग-नागिन के प्रेम मिलन और उनके बदले की कहानियों को फिल्मी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत करते हुए देखा होगा, लेकिन आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब दो जहरीले जानवर एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार कर रहे हों और सामान्य रूप से कोई इसे देख सके. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है अयोध्या के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक से, जहां जब मौसम खुशनुमा हुआ तो दो जहरीले सांप एक-दूसरे से आलिंगनबद्ध हो गए. इस दृश्य को एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
बता दें कि ऐसा बहुत दुर्लभ होता है, जब आम तौर पर इंसानी आबादी से छिपकर रहने वाले जीव खुले में अपने प्रेम का इजहार कर रहे हों.
पूर्व प्रधान ने रिकॉर्ड किया वीडियो
वीडियो हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा हरिनाथपुर का है. जहां दो सांपों का जोड़ा एक दूसरे के प्रति प्रेम दिखा रहा है. क्षेत्र के पूर्व प्रधान सुरेश ने इस दुर्लभ वीडियो को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद किया. उन्होंने बताया कि वह अपने घर से निकले थे कि उन्होंने अचानक देखा कि उनके घर के पीछे दो बड़े सांप अजीब तरह की हरकतें कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
इसे भी पढे़ं: अयोध्या की रामलीला: परशुराम की भूमिका में होंगे रविकिशन, ये फिल्मी सितारे भी करेंगे एक्टिंग
उन्होंने बताया कि करीब 10 मिनट तक वह अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. पहले तो उन्हें डर लगा कि कहीं यह जानवर उन पर हमला न कर दें, लेकिन जब उन्होंने देखा कि दोनों सांप एक-दूसरे के प्रेम में बेखबर हैं, तब उन्होंने करीब जाकर इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.